हरिद्वार में दशहरे पर्व पर 20 और 21 जून को होने वाले स्नान पर्व को आम श्रद्धालुओं के लिए किया रद्द

खबर शेयर करें -

हरिद्वार। हरिद्वार पुलिस ने सोशल मीडिया के माध्यम से दूसरे राज्यों के श्रद्धालुओं से गंगा स्नान के लिए न आने की अपील की है। 20 जून को गंगा दशहरा का पर्व है। इसके साथ ही 21 जून को निर्जला एकादशी का व्रत और स्नान है। कोरोना संक्रमण कम होने के कारण जिले में श्रद्धालुओं का आवागमन बढ़ने लगा है। ऐसे में 20 और 21 जून को होने वाले स्नान पर्व को आम श्रद्धालुओं के लिए रद्द कर दिया है।

यह भी पढ़ें -  शिक्षा व आर्थिक स्वालंबन से ही सार्थक होगा महिला सशक्तिकरण

गंगा स्नान को प्रशासन ने अब केवल सांकेतिक कर दिया है। कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए श्री गंगा सभा के पदाधिकारियों से बात करके यह निर्णय लिया गया है। इसके लिए 19 जून की शाम से जिले के बॉर्डर सील कर दिए जाएंगे और गंगा स्नान के लिए आने वाले आम श्रद्धालुओं को एंट्री नहीं दी जाएगी। कोविड कर्फ़्यू की एसओपी के अनुसार 72 घंटों के भीतर की आरटी पीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट लाने वाले लोग हरिद्वार आ सकेंगे। हालांकि हर की पैड़ी पर आम श्रद्धालु स्नान नहीं कर सकेंगे। एसएसपी ने बताया कि सभी स्थानीय लोगों से अपने आसपास के गंगा घाटों पर स्नान करने की अपील की जा रही है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999