देर रात रोडवेज की तीन बसों में लगी आग

खबर शेयर करें -

रामनगर :-देर रात रोडवेज की तीन बस धूं धूं का जल गई । दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया और आग के कारणों की जांच में जुट गई है । नैनीताल जिले के रामनगर रोडवेज बस स्टेशन में बुधवार देररात लगभग 2 बजे खड़ी तीन बसों में आग लग गई । आग इतनी भयानक थी कि 3 रोडवेज की बस जल गई ।


देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग लगने की सूचना मिलने पर दमकल की 3 फायर यूनिट घटनास्थल पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया।आग से, रोडवेज स्टेशन में खड़ी उत्तराखंड परिवहन की 12 बसों को बचाया गया । घटनास्थल में किसी भी प्रकार की कोई जनहानि नही हुई है। आग किन कारणों से लगी इसका अभी पता नही चल सका है ।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड को बनाएंगे रोजगार मूलक राज्य हरीश रावत, रावत की जनसभा में उमड़ा जनसैलाब