नैनीताल – 28 मई 2024- सूचना
*एमबीपीजी कालेज हल्द्वानी में 04 जून को होने वाली मतगणना के लिए कार्मिकों का हुआ प्रथम रेण्डमाईजेशन, मतगणना माइक्रोआब्जर्वर 144, मतगणना सुपरवाईजर 114 तथा मतगणना सहायक 120 किये नियुक्त। उप जिला निर्वाचन अधिकारी*
उप जिला निर्वाचन अधिकारी पीआर चौहान ने बताया कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन ई.वी.एम. से मतगणना हेतु मतगणना कार्मिकों का प्रथम रेण्डमाईजेशन किया गया। उन्होंने बताया कि जनपद की 6 विधान सभाओं में कुल 84 टेबल लगाई जायेगी, प्रत्येक विधान सभा में 14 टेबल लगाई जायेंगी। प्रथम रेण्डमाईजेशन में कुल 378 कार्मिकों को मास्टर ट्रेनर द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। उन्होंने बताया कि 04 जून को एमबीपीजी कालेज हल्द्वानी में आयोग के दिशा निर्देशन में मतगणना प्रारम्भ होगी। श्री चौहान ने बताया कि प्रशासन ने मतगणना हेतु सम्पूर्ण तैयारिया पूर्ण कर ली है।
जिला सूचना अधिकारी नैनीताल