पांच दिवसीय गढ़-कुमाऊं दौरे पर रहेंगे कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, विभिन्न योजनाओं का करेंगे लोकार्पण व शिलान्यास

खबर शेयर करें -

कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत मंगलवार से पांच दिवसीय गढ़-कुमाऊं दौरे पर रहेंगे। अपने पांच दिवसीय दौरे में वो अपने विधानसभा क्षेत्र श्रीनगर सहित पौड़ी, नैनीताल एवं ऊधमसिंह नगर का दौरा करेंगे। इसके साथ ही जिलों में कई विद्यालयों और विश्वविद्यालयों में कई कार्यक्रमों में प्रतिभाग करेगें।

पांच दिवसीय गढ़-कुमाऊं दौरे पर रहेंगे मंत्री डॉ. धन सिंह रावत
कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत 26 सितम्बर से 30 सितम्बर 2023 गढ़-कुमाऊं दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वो विधानसभा क्षेत्र श्रीनगर सहित पौड़ी, नैनीताल एवं ऊधमसिंह नगर जिले का दौरा करेंगे। पांच दिवसीय दौरे में वो इन जिलों के विभिन्न विद्यालयों, महाविद्यालयों एवं चिकित्सा इकाईयों में आयोजित आयुष्मान कार्ड, आभा आईडी एवं रक्तदान शिविरों में प्रतिभाग करेंगे।

यह भी पढ़ें -  पहाड़ के इस विद्यालय में बालिकाओं ने किया नाम रोशन

विभिन्न योजनाओं का करेंगे लोकार्पण व शिलान्यास
बैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत केन्द्र सरकार द्वारा संचालित आयुष्मान भव अभियान और डेंगू की रोकथाम के को देखते हुए जिला प्रशासन, स्वास्थ्य एवं रेखीय विभागों की बैठक लेंगे। इसके साथ ही वो इस दौरे केदौरान विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास भी करेंगे। बता दें कि वो इस दौरे की शुरूआत अपने विधानसभा क्षेत्र श्रीनगर से करेंगे।

यह भी पढ़ें -  सीमांत टनकपुर क्षेत्र में रेलवे पुलिया के नीचे मिला अज्ञात महिला का शव 

मंगलवार को श्रीनगर में कई कार्यक्रमों में करेंगे प्रतिभाग
मिली जानकारी के मुताबिक डॉ. रावत मंगलवार कोसबसे पहले अपने विधानसभा क्षेत्र श्रीनगर में श्रीकोट स्थित विद्या मंदिर में आयोजित संस्कृत छात्र प्रतियोगिता कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे व प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत करेंगे। जिसके बाद वो राजकीय पॉलिटेक्निक श्रीनगर में आयोजित रक्तदान शिविर में प्रतिभाग करेंगे। इसके साथ ही आयुष्मान कार्ड एवं आभा आईडी का भी अवलोकन भी करेंगे।

यह भी पढ़ें -  स्वास्थ्य विभाग के उड़नदस्ते ने बिंदुखत्ता, लालकुआं और हल्दूचौड़ क्षेत्र के कई क्लिनिको में छापेमारी कर उन्हें किया सीज, ठोका भारी जुर्माना

इसके साथ ही वो बलोड़ी में वृद्धाश्रम की सड़क के डामरीकरण कार्य का शिलान्यास करेंगे। जिसके बाद वो राजकीय इंटर कॉलेज खिर्सू में भौतिक विज्ञान प्रयोगशाला एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खिर्सू में नवनिर्मित अतिथि गृह का लोकार्पण करेंगे।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999