वन विभाग की तैयारी जल्दी ही गौला नदी मैं खनन (चुगान) का कार्य शुरू होगा।

खबर शेयर करें -

गौला नदी में खनन का कार्य जल्दी ही शुरू होने वाला है। वन विभाग ने दो सप्ताह पहले ही इसकी तैयारी कर दी थी। मगर पिछले सप्ताह भारी बारिश के चलते वन विभाग द्वारा खनन के लिए बनाए गए रास्ते बारिश में बह गए। वन विभाग दीपावली से पहले गौला नदी से चुगान का कार्य करने की तैयारी में था। अब दीपावली के साथ-साथ छठ पूजा का त्योहार को देखते हुए छठ के बाद गौला का खनन शुरू किया जा सकता है। क्योंकि पूर्वांचल में छठ पूजा का विशेष महत्व है वहां के लोग ही अधिकतर गौला में खनन कार्य करते हैं ।वन रेंजर गौला आर पी जोशी ने बताया की वन विभाग द्वारा जो रास्ते बनाए गए थे उन को ठीक कराया जा रहा है। फिलहाल गौला नदी में अभी पानी ज्यादा होने से खनन कार्य नहीं कराया जा सकता है। जैसे ही पानी कम हो जाएगा खनन कार्य शुरू करा दिया जाएगा विभाग पूरी तरह तैयारी में है।

यह भी पढ़ें -  Uttarakhand Election : बुजुर्ग-दिव्यांग वोटरों के लिए अच्छी खबर, इस बार घर से ही दे सकेंगे वोट

सरकार द्वारा स्टोन क्रेशरो को स्टॉक की अनुमति नहीं मिलने से क्षेत्र के ग्रामीणों व ट्रक डंपर मालिकों ने नाराजगी जाहिर की है।

स्टोन क्रेशरो द्वारा स्टॉक न किए जाने से स्थानीय लोगों को वह स्कूल के वाहनों को ट्रक डंपरो के जाम से काफी परेशानी होती है ।जाम के कारण स्थानीय लोगो कोपैदल चलने में भी काफी परेशानी उठानी पड़ती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पूर्व में स्टॉक किया जाता था पिछले साल से स्टॉक की अनुमति न मिलने से आवागमन में दिक्कत होती है। अब इस साल स्कूल कॉलेज भी खुल गये है।स्कूल की बसें जाम में फँस जाएंगे ।कई बार जाम लगने से ग्रामीणों का ड्राइवर वह मालिकों के साथ झड़प हो जाती ।इसी संबंध में ग्रामीणों ने क्षेत्रीय विधायक वह प्रशासन के अधिकारियों को ज्ञापन भी दिया था मगर कोई हल नहीं निकला। सरकार द्वारा स्टोन क्रेशरोको स्टॉक की अनुमति नहीं मिलने से क्षेत्र के ग्रामीणों
व डंपर मालिकों ने नाराजगी जाहिर की है ।और शासन प्रशासन से मांग की है कि समस्या का समाधान किया जा य।

यह भी पढ़ें -  कावड़ यात्रा पर सीएम बोले- भगवान भी लोगों की जान से खिलवाड़ होता नहीं देखना चाहेंगे

खस्ताहाल सड़कों से कैसे होगा ट्रक डंपरो का आवागमन।

वन विभाग गौला नदी में खनन कार्य शुरू करने की तैयारी में है ।हल्दुचौड़ से गौला को जाने वाली सड़क का हाल खस्ता है। सड़क में गड्ढे हैं या गड्ढों में सड़क है आए जैन कोई न कोई इन गड्ढों से चोटिल होता रहता है। जल्दी ही गौला नदी खुलने वाली है इसी सड़क से ट्रक डंपर खनिज संपदा स्टोन क्रेशरो को ले जाते हैं। सड़क के दोनों ओर शॉपिंग मॉल मेडिकल स्टोर समेत लोगों के घर हैं व्यवस्तम मार्केट है।ऐसे में सड़क पर चलने वाले वाहनों से धूल व धुआं सांस लेना दुश्वार हो जाएगा। दूसरी ओर इन गड्ढों से एक्सीडेंट का खतरा बढ़ जाएगा ।स्थानीय लोगों ने कई बार इन गड्ढों को भरने की भरसक कोशिश की मगर उनकी कोशिश नाकाम हो हुई। स्थानीय विधायक से भी अवगत कराया गया । विधायक भी इसी सड़क से आवागमन करते हैं फिर भी सड़क ठीक नहीं किया गया ।यही हाल देवरामपुर गुमटी. वेरी पड़ाव गोला रोड का है। सरकार के नुमाइंदों को यह नजर नहीं आया सरकार के प्रति स्थानीय लोगों में आक्रोश है ।अब थोड़े दिनों में गौला खुल जाएगी फिलहाल इन हालातों में सड़क का कार्य कैसे पूरा होगा।

यह भी पढ़ें -  धामी सरकार के इस फैसले पर यूपी विद्युत उपभोक्ता परिषद ने जताई आपत्ति, एक्ट उल्लंघन को लेकर लिखा पत्र
Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999