राष्ट्रीय राजमार्ग पर अनियमिताएं के चलते क्षेत्र के पूर्व विधायक ने दिया धरना,ग्रामीणों का धरना दूसरे दिन भी जारी

खबर शेयर करें -


मोतीनगर रेलवे क्रासिंग पर सर्विस लाइन न बनाने व सड़क सीधी करने को लेकर भारी जन आक्रोश
मोतीनगर, हल्द्वानी (नैनीताल)। रामपुर से काठगोदाम के बीच बनाई जा रही फोरलेन सड़क को मोतीनगर के पास सीधा करने एवं सड़क किनारे सर्विस लाइन बनाने की मांग को लेकर मोतीनगर रेलवे क्रॉसिंग के समीप ग्रामीणों का बेमियादी धरना दूसरे दिन भी जारी रहा।
विदित हो कि रामपुर से काठगोदाम तक राष्ट्रीय राजमार्ग 109 का निर्माण कर रही कार्यदायी संस्था द्वारा

यह भी पढ़ें -  फंस गया है इस बार का इलेक्शन, ये कर सकते हैं इस बार बड़ा खेल

मोतीनगर रेलवे क्रॉसिंग के समीप सड़क को टेढ़ा-मेढ़ा किया जा रहा है। धरना-प्रदर्शन के दौरान मौजूद क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण उक्त क्षेत्र में सीधी रोड बनाने के स्थान पर टेढ़ी-मेढ़ी सड़क बनाकर अपने कर्तव्यों की इतिश्री कर रहा है, साथ ही रेलवे क्रासिंग पर सड़क से सटाकर सर्विस लेन भी नहीं बनाई जा रही है। इससे गांव के लोगों को सड़क पर आने जाने के लिए भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।
दूसरे दिन के धरना प्रदर्शन में पूर्व विधायक नवीन चन्द्र दुम्का, भाजपा नेता इन्द्र सिंह बिष्ट, पूर्व प्रधान हरीश भट्ट, भजन सिंह मेहरा, बलवन्त मेहरा, हेम चन्द्र भट्ट, भास्कर पाण्डे, तारा दत्त नागिला, शेखर नागिला, नंद किशोर लोशाली, त्रिलोक, धन सिंह, भोपाल सिंह पपोला समेत भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। धरने में पहुंचे पूर्व विधायक नवीन चन्द्र दुम्का ने एनएचआई द्वारा सड़क निर्माण में भारी अनियमितता पर रोष व्यक्त किया। उन्होंने दूरभाष पर उप जिलाधिकारी, हल्द्वानी से इस सम्बन्ध में बात की तथा कहा कि रेलवे क्रासिंग के समीप पूर्व में एनएच द्वारा की गई सर्वे के अनुसार सड़क नहीं बनायी जा रही है। रेलवे फाटक से सटाकर सड़क बनायी जा रही है जबकि सड़क के दूसरी ओर पर्याप्त जगह है, जिससे हटाकर बनाया जाना चाहिए ताकि फाटक से आने-जाने वाले ग्रामीणों को भारी परेशानियों को सामना करना पड़ेगा।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999