रामनगर। प्रदेश में दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट का फार्मूला शिक्षा विभाग द्वारा तैयार कर लिया गया है बताया जा रहा है कि हाईस्कूल का रिजल्ट नौवीं और दसवीं कक्षा के प्रदर्शन के आधार पर और इंटरमीडिएट का रिजल्ट 11वीं और 12वीं कक्षा के प्रदर्शन के आधार पर तय किया जाएगा।
बताया जा रहा है कि शिक्षा मानवीय साले में आयोजित रिजल्ट समिति की दूसरी बैठक में इस फार्मूले को अंतिम रूप दिया गया है। अब रिजल्ट के फार्मूले पर अंतिम निर्णय सरकार लेगी।मीडिया रिपोर्ट्स और सूत्रों के मुताबिक बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट के लिए बनाई गई समिति में सीबीएसई यूपी और हिमांचल के फार्मूला पर चर्चा हुई। सूत्रों के अनुसार बोर्ड परीक्षा के प्रैक्टिकल देने छूट गए छात्रों को ऑनलाइन या ऑफलाइन प्रैक्टिकल का मौका दिया जाएगा जो छात्रों अंको से संतुष्ट नहीं होगा उन्हें भविष्य में अंक सुधार के लिए परीक्षा देने का मौका मिलेगा।