हल्द्वानी में इंदिरा विकास संकल्प यात्रा के द्वितीय चरण का आगाज वार्ड-35 (दमुवाढूंगा) से हुआ। इसमें युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक ने भाग लिया। यात्रा का शुभारंभ शिव मंदिर चौराहे हाइडिल गेट के समीप पूर्व प्रधान लक्ष्मी भट्ट के आवास से और जागनाथ कॉलोनी में गणेश जोशी के आवास पर नुक्कड़ सभा के बाद समापन हुआ।
सुमित हृदयेश ने लक्ष्मी भट्ट का आशीर्वाद प्राप्त कर यात्रा शुरू की। इस दौरान स्थानीय लोगों ने सुमित हृदयेश को अपनी समस्याओं के बारे में अवगत कराया।उन्होंने लोगों की समस्याओं के त्वरित समाधान का आश्वासन दिया। सुमित ने कहा कि वार्ड-35 की जनता अगर भविष्य में भी इस तरह आशीर्वाद बनाए रखेगी तो वह सभी को मालिकाना हक के कागज वे खुद घर—घर जाकर देंगे।
वार्ड 35 के मुख्यमार्गों पर व्यापक जनसंपर्क संग संग हाइडिल गेट, बेड़ीखत्ता, देवखड़ी, मल्ला प्लॉट, हरदा चौराहा (तल्ला प्लॉट) और जागनाथ कॉलोनी में नुक्कड़ सभा के माध्यम से इंदिरा विकास संकल्प यात्रा के उद्देश्य को जन-जन तक पहुंचाया गया।स्थानीय लोगों ने सुमित को बताया कि किस प्रकार स्व. डॉ. इंदिरा हृदयेश ने दमुवाढूंगा क्षेत्र को गोद लेकर दमुवाढूंगा क्षेत्र में विकास की गंगा बहाई।यात्रा के दौरान एडवोकेट गोविंद सिंह बिष्ट, विजय चंद्रा, हृदयेश कुमार, जिज्ञासु भट्ट, रमेश गाड़िया, के.एन. पांडे, जगदीश वाणी, हरीश लाल वैध, गिरीश पांडे, अमृता देवी, सीमा भटनागर, भावना रावत, रीना भट्ट, भुवन जोशी, राजेन्द्र बिष्ट, अजय ठाकुर, किसन लाल, हरीश आगरी, हरि राम तिरुवा, एडवोकेट मोहन चंद्र, रामू भाई, जगदीश प्रसाद, बलादत्त जोशी, ललित भट्ट, नवीन चंद्र, सोहन लाल, लाल सिंह पवार, जीवन बिष्ट, रक्षित शर्मा, हरीश आर्या, रवि कुमार, हर्षित जोशी आदि मौजूद थे।