राज्यपाल ने किया VoWels मैगजीन का विमोचन, बोले विचारों को किया प्रभावशाली मंच प्रदान

खबर शेयर करें -

राज्यपाल ने किया VoWels मैगजीन का विमोचन, बोले विचारों को किया प्रभावशाली मंच प्रदान

राजभवन में आज राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने वैली ऑफ़ वर्ड्स (Valley of Words) द्वारा आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में मैगजीन VoWels के पहले संस्करण का विमोचन किया.

राज्यपाल ने किया VoWels मैगजीन का विमोचन

राजभवन में आज Valley of Words द्वारा आयोजित मैगजीन विमोचन कार्यक्रम में इसके पहले संस्करण VoWels का विमोचन किया गया. इस कार्यक्रम में न केवल साहित्य और संस्कृति को उत्सव के रूप में मनाया, बल्कि विचारों और दृष्टिकोणों के आदान-प्रदान के लिए एक प्रभावशाली मंच भी प्रदान किया.

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी-यहाँ पलक झपकते ही घर में घुसकर उड़ाती है कीमती सामान, महिला का पर्स लूटते पकड़ी गई

राज्यपाल ने दी शुभकामनाएं

Valley of Words के 8वें संस्करण के सफल आयोजन के लिए राज्यपाल ने आयोजकों, प्रतिभागियों और सभी साहित्य व संस्कृति प्रेमियों को शुभकामनाएं दी. कार्यक्रम के दौरान यह भी चर्चा की गई कि वर्तमान समय में सोशल मीडिया और इंटरनेट सूचनाओं को सर्वसुलभ तो किया है.

युवाओं में आई किताबें पढ़ने की रूचि में कमी

राज्यपाल ने कहा इसके कारण लोगों का रुझान किताबों से कम हो गया है. इसका असर युवा पीढ़ी में ज्यादा देखने को मिल है. इस प्रकार के आयोजनों से युवाओं में किताबों के प्रति रूचि और जागरूकता बढ़ाने में मदद मिलेगी, जो साहित्यिक और सांस्कृतिक विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है.

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999