पड़ोसी देश पाकिस्तान के कराची से तीर्थयात्रियों का 65 सदस्यीय जत्था हेमकुंड साहिब यात्रा में मत्था टेकने के लिए पंहुचा।
दल में 17 साल से लेकर 60 साल तक के बुजुर्ग शामिल रहे। 27 सितंबर को पाकिस्तान के श्रद्धालुओं का यह जत्था बाघा बॉर्डर से होते हुए भारत पहुंचा ।
बीते सात अक्तूबर को हेमकुंड साहिब में मत्था टेकने के बाद सभी श्रद्धालु रविवार को गोविंदघाट पहुंचे। यहां पहुंचकर गुरुद्वारा प्रबंधन ने सभी का स्वागत किया। यात्रा पर आए इस जत्थे में शिक्षक व व्यवसायी शामिल हैं।
हेमकुंड साहिब गोविंदघाट गुरुद्वारे के वरिष्ठ प्रबंधक सरदार सेवा सिंह ने बताया कि सोमवार को पाक श्रद्धालुओं का जत्था दिल्ली के लिए लौट जाएगा। गुरुद्वारा कमेटी की ओर से यात्रा को सुगम बनाने में पूरी मदद की गई।
हेमकुंड साहिब धाम के कपाट 11 अक्टूबर को बंद होने जा रहे हैं। जिसके बाद अगले साल यात्रा शुरू होगी। इस से पहले हेमकुंड साहिब धाम में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है।