पानी की मोटर चोरी करने वाला पुलिस के हत्थे चढ़ा

खबर शेयर करें -

पुलिस ने पानी की मोटर चोरी कर बेचने जा रहे एक चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके खिलाफ कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया है।

गौरतलब कि बीती 19 मई को याशोद सिंह अधिकारी पुत्र बहादुर सिंह अधिकारी निवासी जीवनपुरम, बिठौरिया नंबर एक ने मुखानी थाना पुलिस को सूचना दी कि उसके घर के बरामदे से चोर पानी की मोटर चोरी कर ले गये हैं। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी। इस बीच मुखबिर से सूचना मिली कि एक चोर पानी की मोटर बेचने की फिराक में है। इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने रकसिया नाला लालडांठ के पास से चोर को पानी की मोटर के साथ दबोच लिया। पकड़े गए चोर शनि कुमार पुत्र नरेन्द्र कुमार, निवासी चौपला चौराहा, दमुवादूंगा ने पुलिस के सामने जुर्म कबूल लिया। पुलिस ने चोर को कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया है।

यह भी पढ़ें -  घर में अकेली तीन बहनों के साथ पड़ोसियों ने की मारपीट, पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ किया मुकदमा दर्ज


सफलता प्राप्त करने वाली टीम में थानाध्यक्ष मुखानी दीपक सिंह बिष्ट, लामाचौड़ चौकी प्रभारी महेन्द्र राज, कांस्टेबल देवेन्द्र सिंह व पूरन सिंह शामिल रहे

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999