अल्मोड़ा में वनाग्नि का कहर थमने का नहीं ले रहा है। बिनसर के बाद अब जंगल की आग नगर के पास बख में संचालित शिशु और नारी निकेतन तक पहुंच गई है। शिशु निकेतन के आग की लपटों में घिरते ही वहां रह रहे बच्चों के साथ ही अन्य स्टाफ में अफरा-तफरी का माहौल हो गया।
अचानक जंगल की आग नगर के पास बख में संचालित होने वाले शिशु ओर नारी निकेतन तक पहुंच गई है। भवन के पीछे लगी आग की लपटे देख मौके पर अफरा-तफरी मच गई। बच्चों समेत संस्थान का स्टाफ अपनी जान को खतरे में देख अपने कक्षों से निकलकर सुरक्षित स्थान की ओर भागे। देखते ही देखते भीषण आग ने संस्थान को भी घेर लिया।
मौके पर पहुंचा दमकल विभाग
संस्थान के कर्मचारियों ने घटना की सूचना फायर सर्विस को दी। सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और आग बुझाने का कार्य शुरू किया। दमकल विभाग के कर्मियों ने घंटो की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। तब जाकर बच्चों और संस्थान कर्मियों ने राहत की सांस ली।