अचानक तेज अंधड़ के साथ हुई भारी बरसात से जन जीवन हुआ अस्त-व्यस्त………….. विभिन्न रामलीलाओं के उखड़े टेंट………

खबर शेयर करें -

लालकुआं। क्षेत्र में तेज अंधड़ के साथ हुई भारी बरसात से जहां जनजीवन पूरी तरह अस्त व्यस्त हो गया, वहीं शारदीय नवरात्र के मौके पर आयोजित श्री रामलीला मंचन के जगह-जगह पंडाल उखड़ जाने से श्री रामलीला कमेटियों को भारी नुकसान पहुंचा है।
क्षेत्र में सोमवार की दोपहर 1 बजे दिन में घने बादलों के छा जाने के चलते अचानक रात हो गई, और देखते ही देखते आंधी तूफान के साथ जोरदार बारिश शुरू हो गई। बारिश होने से जहां एक ओर मौसम सुहावना हो गया, वहीं ठंड में भी इजाफा हो गया। हालांकि अचानक हुई तेज अंधड़ के साथ बारिश से किसानों को नुकसान का सामना करना पड़ सकता है। परंतु शारदीय नवरात्रि के अवसर पर क्षेत्र में जगह-जगह आयोजित श्री रामलीला मंचन के लगे बड़े-बड़े पंडाल तेज आंधी से उखड़ कर गिर गए, तथा टेंट के कपड़े भी जगह-जगह से फटकर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए, जिससे कमेटी एवं टेंट हाउस वालों को भारी नुकसान हुआ है।
इसके अलावा उत्तराखंड की राजधानी देहरादून सहित प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश का सिलसिला जारी है। उत्तरकाशी में बादल छाए हुए हैं साथ ही ठंडी हवाएं चल रही है। वहीं विकासनगर में मूसलाधार बारिश हो रही है। मौसम विभाग की ओर से आज सोमवार को बारिश होने के आसार बताए गए थे। केंद्र ने पर्वतीय जिलों में बारिश का ऑरेंज और मैदानी इलाकों में येलो अलर्ट जारी किया है।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  ब्रेकिंग : यहाँ गंगा में डूबा युवक, तलाश जारी

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999