उत्तराखंड से फिर डरावनी वीडियो आई सामने, भयंकर भूस्खलन, भर-भरा कर गिरा पूरा पहाड़ पलभर में हुआ जमीदोंज-देखे-VIDEO

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में बारिश हो रही है. जिसके कारण नदी नाले उफान पर हैं. लगातार हो रही बारिश के कारण लैंडस्लाइड की घटनाएं भी बढ़ रही हैं. प्रदेश के अलग अलग जिलों से भयंकर लैंडस्लाइड की घटनाएं सामने आ रही हैं. ताजा घटना रुद्रप्रयाग जिले से सामने आई है. रुद्रप्रयाग जिले में केदारनाथ धाम को जोड़ने वाले रुद्रप्रयाग जवाड़ी बाईपास पर आज भारी भूस्खलन हुआ. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है.


रुद्रप्रयाग में बदरीनाथ – केदारनाथ हाईवे के पास बाईपास के रूप में प्रयोग होने वाले रुद्रप्रयाग – जवाड़ी बाईपास मोटरमार्ग पर भयंकर भूस्खलन हुआ है. यहां पल भर में ही पहाड़ी का एक बड़ा हिस्सा जमींदोज हो गया. लैंडस्लाइड के कारण भारी मात्रा में बोल्डर और मलबा गिरने से सड़क को भी नुकसान पहुंचा है. अचानक हुई भूस्खलन की घटना से मौके पर मौजूद लोगों में अफरा तफरी मच गई. उन्होंने बमुश्किल भागकर अपनी जान बचाई. वहीं, कुछ लोगों ने भूस्खलन की इस घटना को अपने मोबाइल में कैद किया. भूस्खलन के बाद बाईपास पर वाहनों की आवाजाही बंद है. लैंडस्लाइड की ये घटना आज शाम 6 बजे की बताई जा रही है.

यह भी पढ़ें -  News….करवा चौथ कल, पूजन के लिए मिलेगा ये मुहूर्त, नोट करें चंद्रोदय का समय

video link- https://youtube.com/shorts/ZSjW0PLAFzo?si=L9ch69UM4QXfmGYM

बता दें इससे पहले बीती रात हुई तेज बारिश के कारण केदारनाथ हाईवे नैल के पास बंद हुआ था. जिसे शनिवार दोपहर तीन बजे तक खोला गया. इस दौरान यात्रियों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ा. रुद्रप्रयाग मुख्य बाजार के डाट पुलिया से नये बस अड्डे को जोड़ने वाला मार्ग पर पहाड़ी से बोल्डर आने के कारण बंद हो गया था. राजमार्ग और लिंक मार्ग को खोलने में विभागों को घंटों का समय लगा. तेज बारिश के कारण पुनाड़ गदेरा भी उफान पर है

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999