उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. शहर के घटिया अजमत अली मोहल्ले में रात 12 बजे एक प्राइवेट टीचर ने अपनी पत्नी के साथ मारपीट की. टीचर ने पहले पत्नी को गला दबाकर अधमरा किया उसके बाद तीन मंजिल से नीचे सड़क पर फेंक दिया. परिजनों ने महिला को इटावा जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसकी मौत हो गई. सूचना मिलने के बाद थाना कोतवाली पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच शुरू कर दी है.
पुलिस की पूछताछ में पता चला कि मृतिका का नाम प्रीति (32) है. 8 बर्षीय बड़ी बेटी फेरी ने अपने पिता पर ही आरोप लगाते हुए बताया की पापा ने मम्मी का गला दबाकर मार दिया और तीन मंजिल छत से नीचे फेंक दिया. मृतक महिला परिवार चलाने के लिए एक पिज्जा रेस्टोरेंट में भी काम करती थी. मृतिका प्रीति की शादी राजीव कुमार दिवाकर से 12 साल पहले हुई थी. वह बसरेहर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम रमपुरा के निवासी हैं. रोजगार ना होने के कारण इटावा में किराए के मकान में रहते थे. परिवार चलाने के लिए वह ट्यूशन कोचिंग पढ़ा कर अपना परिवार चलाता था.
पति राजीव कुमार हुआ फरार
मृतक महिला की दो बेटिया हैं. बड़ी बेटी का नाम फेरी तथा दूसरी बेटी का नाम सुंदरी है. मां की मौत के बाद दोनों बच्चियों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया. बच्ची अपने पिता की क्रूर वारदात को भूल नहीं पा रही हैं वह सहमी हुई हैं. वारदात के बाद से ही पति राजीव कुमार मौका पाकर फरार हो गया है. पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही है. इसके साथ-साथ पुलिस इस घटना की जांच में जुटी है. पुलिस ने मृतिका प्रीति के शव का पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस जांच में जुट गई है. पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है.
मासूम बेटी ने देखा पूरा वाक्या
मृतिका के भाई हरीश चंद्र ने बताया कि रात के करीब 12 मेरे बहनोई राजीव कुमार ने मेरी बहन प्रीति को मारपीट किया. इसके बाद उसका गला दबाकर उसको अधमरा कर दिया. बाद में तीन मंजिल छत से जाकर उसे नीचे फेंक दिया. बहन को छत से फेंकने की सूचना मिलते ही अस्पताल पहुंचा. जहां डॉक्टरों ने मेरी बहन को मृत घोषित कर दिया था. मेरी भांजी फेरी ने घटना के बारे में बताया. उसने पूरा वाक्या अपनी आंखों से देखा था.
बेटी के आरोपों पर पुलिस कर रही जांच
इस पूरे मामले पर एसपी सिटी कपिल देव सिंह ने बताया कि जिला चिकित्सालय से सूचना मिली थी, जिसमें बताया गया राजीव कुमार द्वारा अपनी पत्नी को घायल अवस्था में जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था. सूचना मिलने पर पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया. पुलिस विस्तृत जांच कर रही है, जो निकल के आएगा जिसके अनुसार की कार्यवाही की जाएगी. बेटी द्वारा जो आरोप लगाया गया है पुलिस उस पर भी गंभीरता से ध्यान दे रही है. जांच के बाद स्पष्ट रुप से जो तथ्य सामने आएंगे उसी प्रकार से कार्यवाही की जाएगी.