कार में LLB के छात्र का शव मिलने से मचा हड़कंप

खबर शेयर करें -

मंगलवार रात हल्द्वानी में कालाढूंगी रोड पर खड़ी कार में एलएलबी का छात्र बेहोशी की हालत में मिला। युवक की महिला मित्र ने उसे अस्पताल पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है।

.

कालाढूंगी रोड पर मंगलवार रात को एक युवक कार के अंदर बेहोश मिला। युवक की महिला दोस्त जब मौके पर पहुंची तो उसने उसे अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की पहचान कठघरिया स्थित बच्ची नगर निवासी पार्थ सिंह सामंत (23) के रूप में हुई है। जो कि मूल रूप से चंपावत का रहने वाला था।

यह भी पढ़ें -  भारतीय सेना में भर्ती होने का बड़ा मौका, जल्द करे आवेदन

नैनीताल स्थित कॉलेज में एलएलबी कर रहा था युवक
मिली जानकारी के मुताबिक युवक की मां ने बताया कि उनका बेटा नैनीताल स्थित कॉलेज में एलएलबी कर रहा था। मंगलवार रत को घर पर खाना खाने के बाद वो करीब 10 बजे कार लेकर निकला था। पूछने पर उसने बताया कि वो दोस्तों के पास जा रहा है और जल्द ही घर लौट आएगा।

रात को मां ने कई बार फोन किया लेकिन उसने फोन नहीं उठाया। सुबह तक भी जब वो घर नहीं पहुंचा तो मां ने उसके दोस्तों को फोन किया। पार्थ की महिला मित्र उसे रात से फोन कर रही थी। महिला मित्र ने भी पार्थ के अन्य दोस्तों को फोन किया तो कुछ पता नहीं चला।

यह भी पढ़ें -  यहां सुबह सुबह हो गया बड़ा हादसा. आईआईटी का छात्र नदी में डूबा. एसडीआरएफ ने चलाया अभियान।।

महिला मित्र के ढूंढने पर बेहोशी की हालत में मिला युवक
कुछ भी पता नहीं चलने के कारण महिला मित्र खुद ही उसे ढूंढने के लिए निकली। जिसके बाद महिला मित्र को कालाढूंगी मार्ग स्थित आरके टेंट हाउस के पास ही पार्थ की कार दिखी। जिसके बाद कार के अंदर देखने पर पता चला कि पार्थ कार के अंदर पड़ा था।

यह भी पढ़ें -  आइएसबीटी की बदहाली देख आग बबूला हुए परिवहन मंत्री, किया औचक निरीक्षण

Ads.
महिला मित्र ने इस बात की जानकारी पार्थ की मां ओर बहन को दी। जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों के बारे में पता चल पाएगा।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999