अवैध तरीके से हरे पेड़ काटने के मामले में होगी SIT जांच, वन मंत्री ने दिए निर्देश

Ad
खबर शेयर करें -

बीते दिनों प्रदेश के चकराता और पुरोला टोंस वन प्रभाग में अवैध रूप से हरे पेड़ काटे जाने के मामला सामने आया था। इस मामले में अब एसआईटी जांच कराई जाएगी। वन मंत्री ने इसके आदेश दिए हैं।

हरे पेड़ काटने के मामले में होगी SIT जांच
चकराता और पुरोला टोंस वन प्रभाग में हरे पेड़ काटने के मामले में वन मंत्री सुबोध उनियाल ने एसआईटी जांच के आदेश दे दिए हैं। इसके साथ ही नैनीताल जिले के लालकुआं में वन विकास निगम में लकड़ी की नीलामी में हेर-फेर मामले में भी एसआईटी जांच होगी।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड- यहां राइस मिल की दीवार के एंगल पर मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस

वन मंत्री ने दिए SIT जांच के आदेश
बीते दिनों चकराता वन प्रभाग में देवदार के सैकड़ों हरे पेड़ काटे जाने का खुलासा हुआ था। इस मामले में वन मंत्री सुबोध उनियाल ने एसआईटी जांच के निर्देश दिए हैं। बता दें कि इस मामले में मुख्य वन संरक्षक गढ़वाल के नेतृत्व में विभागीय टीम जांच फिलहाल जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें -  बेड़ीनाग में दर्दनाक हादसा, देर रात अनियंत्रित होकर खाई में गिरा कैंटर, तीन लोगों की मौत

आउटसोर्स कर्मियों के मामले में भी होगी उच्चस्तरीय जांच
वन विकास निगम में आउटसोर्स पर रखे कर्मियों के मामला भी उठा था। अब इस मामले की भी उच्चस्तरीय जांच कराई जाएगी। बता दें कि अवैध पेड़ कटान मामले में वन निगम के नौ से ज्यादा अधिकारी-कर्मचारियों को सस्पेंड किया गया है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999