थल-पिथौरागढ़ मागॅ पर किया चक्काजाम, वन विभाग से सुरक्षा की मांग
पिथौरागढ़। कनालीछीना विकास खंड के अंतर्गत देवलथल-बुंगाछीना के ग्रामीण क्षेत्रों में गुलदार का भय बना हुआ है। पिछले दो महीनों के अंदर पांच लोगों को गुलदार ने निवाला बना डाला है। वन विभाग ग्रामीणों को सुरक्षा देने में नाकाम साबित हुआ है। इसके खिलाफ ग्रामीणों ने आज थल-पिथौरागढ़ मार्ग पर धरना दिया और चक्का जाम किया।
क्षेत्र पंचायत सदस्य जगदीश कुमार के नेतृत्व में गुस्साए ग्रामीणों ने थल-पिथौरागढ़ रोड जाम कर दिया। अभी 25 जनवरी को ही गुलदार के हमले में महिला सीमा देवी को मार डाला था। सीमा देवी के पति की पहले ही मौत हो चुकी है। चार बच्चों के परिवार को सीमा देवी किसी तरह भरण पोषण कर रही थी। उसकी मौत के बाद बच्चे अनाथ हो गए हैं। इससे पहले चार लोगों को गुलदार निवाला बना चुका है।
प्रशासन और वन विभाग को इसकी लगातार सूचना दी जाती रही। लेकिन ग्रामीणों के सिर से गुलदार का खौफ समाप्त कर पाने में वे विफल रहे। इससे गुस्साए ग्रामीणों ने चक्का जाम कर अपनी आवाज अंधे-बहरे प्रशासन तक पहुंचाने की कोशिश की है। ग्रामीणों की मांग है कि पीड़ित परिवार को तुरंत नौकरी दी जाए। गुलदार को नरभक्षी घोषित कर उसका खात्मा किया जाए। शिकारियों तथा पिजड़ों की संख्या बढ़ाई जाए।