लालकुआं अपडेट खबर का असर:-संजय नगर हाथीखाना वासियों की जलभराव की समस्या का चंद घंटों में हुआ समाधान

खबर शेयर करें -

लालकुआं:-सोशल मीडिया पर संजय नगर हाथीखाना में जलभराव की समस्या का संज्ञान लेते हुए एक्शन में आयीं लालकुआं एसडीएम ऋचा सिंह, और प्रभावित क्षेत्र में मौके पर पटवारी मनोज रावत को भेजा, सेंचुरी मिल प्रबंधन को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। एसडीएम ऋचा सिंह ने सेंचुरी मिल प्रबंधन को दिए तत्काल सफाई व्यवस्था दुरुस्त कराने के लिए कहा।मौके पर पहुंचे सेंचुरी मिल के पर्यावरण मित्रों ने चोक नालियों को दुरुस्त करके समस्या का समाधान किया। नालियां चोक होने से जलभराव की समस्या से स्थानीय लोग एवं राहगीर परेशान थे। स्थानीय लोगों ने एसडीएम ऋचा सिंह की तत्परता की क्षेत्र के लोगों ने सराहना की ।समाजसेवी व स्थानीय निवासी इमरान खान ने भी जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया।

यह भी पढ़ें -  अल्मोड़ा में भी चलेगा बुलडोजर, अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ सख्ती

नगर पंचायत लालकुआं में शामिल नहीं हो पाने की वजह से आज भी बदहाल सफाई व्यवस्था का दंश झेल रहे हैं, हाथीखाना सहित लगभग आधा दर्जन कॉलोनियों के उन्होंने इस क्षेत्र को नगर पालिका में शामिल करने की मांग की है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999