धारा 370 पर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि पीओके (Pakistan Occupied Kashmir) एक अंतिम काटा है। इसे सरकार निकाल दे, इस काम में पूरा देश साथ है।
धारा 370 को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले की हरदा ने की तारीफ
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री ने धारा 370 को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर कहा कि धारा 370 जिस समय लागू की गई, उस समय भूल नहीं एक ऐतिहासिक आवश्यकता थी। पाकिस्तान के आक्रामक रवैये और कुछ वैश्विक शक्तियों के षड़यंत्र का मुकाबला करने के लिए कश्मीर की जनता को विश्वास में लेने के लिए धारा 370 लागू की गई। समय के साथ हर सरकार ने धारा 370 के प्राविधानों को हल्का किया।
POK के आखिरी कांटे को भी निकाले सरकार
पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि अब समय आ गया है कि POK (Pakistan Occupied Kashmir) एक अंतिम काटा है और संसद का संकल्प भी है कि पीओके भारत का हिस्सा है। आज मौका है पाकिस्तान सातवें, आठवें, नौवें दशक का पाकिस्तान नहीं है। आज आर्थिक रूप से विपन्न, टूटा हुआ, बटा हुआ पाकिस्तान है। पीओके में भी असंतोष है। इस कांटे को भी सरकार निकाले, पूरा देश इसमें साथ है।