नेता प्रतिपक्ष ने उठाए सत्र की कम अवधि पर सवाल, कहा सदन के नियमों की हो रही अनदेखी

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में विधानसभा मानसून सत्र का समापन हो गया है। सत्र के दौरान विपक्ष ने सरकार को कई मुद्दों पर घेरने का काम किया। सत्र के समापन के बाद अब नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने विधानसभा सत्र की कम अवधि पर सवाल उठाए हैं।

सत्र की कम अवधि पर उठाए सवाल
नेता प्रतिपक्ष ने विधानसभा मानसून सत्र के सदन की कम अवधि को लेकर सरकार पर हमला करते हुए कहा कि सरकार ने सदन के नियमों की अनदेखी करने का काम किया है। इससे सरकार की मंशा सवालों से बचने की थी। साथ ही आर्य ने सरकार पर सदन के दौरान सवालों के जवाब संतोषजनक न देने का आरोप लगाया है।ॉ

यह भी पढ़ें -  पंत यूनिवर्सिटी में अधिकारियों-कर्मचारियों पर मिलीभगत का आरोप ..अब सुर्ख़ियों में आवास घोटाला ?

उपनल कर्मचारियों को दिखाया जा रहा बाहर का रास्ता: आर्य
आर्य ने कहा कि राज्य आंदोलनकारियों का 10% का क्षैतिज आरक्षण का बिल प्रवर समिति को सौंप दिया गया। वहीं सरकार उपनल कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाने का काम कर रही है। वहीं सरकार कि ओर से जोशीमठ के पुनर्वास के लिए कोई बजट रिलीज नही किया गया है।

यह भी पढ़ें -  राज्य में सड़कों पर उतरे युवा, मंत्री धन सिंह रावत ने कही ये बात

सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करने के लगाए आरोप
नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि भू कानून पर सरकार ने चुप्पी साधी हुई है। अफसरशाही पूरी तरह से बेलगाम है। प्रदेश में खनन माफियों का राज चल रहा है। इसके साथ ही आर्य ने बागेश्वर सीट को लेकर भाजपा की जीत को नैतिक हार बताते हुए सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कएने का आरोप लगाया है।

Advertisement