मकान कलसिया नाले की चढ़ा भेंट, रेस्क्यू कर पहुंचाया सुरक्षित स्थान

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी का कलसिया नाला भी अपने पूरे उफान पर चल रहा है और सुबह से लगातार अपना रौद्र रूप दिखा रहा है। एक मकान कलसिया नाले की भेंट चढ़ गया, जहां रहने वाले एक परिवार को प्रशासन द्वारा सकुशल रेस्क्यू कर सुरक्षित जगह पर पहुंचाया गया है।मौके पर एडीएम प्रशासन अशोक जोशी और सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने अपनी टीम के साथ प्रभावितों को सुरक्षित जगह पर पहुंचा दिया है, साथ ही लोगों को सुरक्षित रहने और सावधान रहने की हिदायत दी है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी में जिला स्तरीय खेल महाकुंभ 2022 के समापन दिवस के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि मेयर डॉ. जोगेन्दर पाल सिंह रौतेला द्वारा किया

सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने जानकारी देते बताया कि लगातार बारिश के चलते काठगोदाम क्षेत्र के पास कलसिया नाले के उफान पर आने से एक मकान गिर गया था।जहां रहने वालों को तहसील में सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया है और उनकी रहने की व्यवस्था कर दी गई है। फिलहाल प्रशासन अपनी नजर सभी संवेदनशील जगह पर बनाए हुए हैं, हर स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन अपने संसाधनों के साथ लैस है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999