मध्य प्रदेश के भिंड में प्रेमी ने प्रेमिका के पति की हत्या कर दी. शव को ठिकाने लगाने के लिए उसने शव को जंगल में ले जाकर दो दिनों तक जलाया. फिर सबूत मिटाने के लिए शव के अवशेषों को चंबल नदी में बहा दिया. पुलिस की पूछताछ के दौरान मृतक की पत्नी पर पुलिस को शक हुआ था.
सख्ती से पूछताछ किए जाने के बाद सच्चाई सामने आ गई. पुलिस ने इस मामले में आरोपी पत्नी उसके प्रेमी सहित 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. दरअसल, कोट परोसा गांव का रहने वाला मोनू 9 फरवरी से लापता था. परिवार के लोगों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थान में दर्ज कराई थी.
पत्नी रेखा पर पुलिस को हुआ शक
मामले की छानबीन के दौरान पुलिस को मोनू की पत्नी रेखा पर शक हुआ. उससे पूछताछ की गई, तो लव अफेयर में पति की हत्या कराने की बात रेखा ने कबूल की. इसके बाद पुलिस ने रेखा के बताने के बाद उसके प्रेमी और इस हत्याकांड में शामिल अन्य लोगों को गिरफ्तार कर लिया.
जानकारी में सामने आया कि मोनू की शादी रेखा तोमर के साथ हुई थी, लेकिन रेखा शादी से पहले ही प्रेमी अनुराग से प्यार करती थी. रेखा ने अपने हाथ पर अनुराग का नाम का पहला अक्षर A गुदवा रखा था. इस वजह से रेखा और उसके पति मोनू के बीच अक्सर झगड़ा होता रहता था.
प्रेमी के साथ रची पति की हत्या की साजिश
रेखा को अपना पहला प्यार चाहिए था इसलिए उसने रोज-रोज के झगड़े को हमेशा के लिए खत्म करने का फैसला लिया और अपने प्रेमी अनुराग के साथ मिलकर पति की हत्या करने की साजिश रची.
बनाया पति की हत्या का प्लान
रेखा का पति मोनू कुछ दिनों के लिए भिंड से बाहर गया था. 9 फरवरी को ट्रेन से जब रेखा का पति वापस आने वाला था तो रेखा ने इस बात की पूरी जानकारी अपने प्रेमी अनुराग को दे दी. अनुराग ने योजना बनाई और ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर पहुंच गया.
यहां मोनू जैसे ही ट्रेन से उतरा और भिंड जाने के लिए बस में बैठा तो अनुराग भी उसी बस में बैठ गया. अनुराग ने मोनू से बातचीत करके उससे दोस्ती कर ली. उसे इस बात का भरोसा दिलाया है कि वह कार से मेहगांव से मुरैना जा रहा है. रास्ते में पड़ने वाले मोनू के गांव पर उसे छोड़ देगा.
जंगल में दो दिन तक जलाया शव
रेखा के पति मोनू ने प्रेमी अनुराग का भरोसा कर लिया और उनकी कार में बैठ गया. फिर अनुराग ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर मोनू की गमछे से गला दबाकर हत्या करा दी. इसके बाद मोनू की लाश को पांडरी के जंगलों में जाकर जला दिया.
अनुराग दूसरे दिन भी जंगल में पहुंचा और उसने एक बार फिर से मोनू के शव को जलाया. इसके बाद शव के अवशेषों को चंबल नदी में बहा दिया. पुलिस ने इस पूरे मामले में पड़ताल करते हुए आरोपी अनुराग और मृतक की पत्नी समेत 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
यह है पुलिस का कहना
भिंड एसपी शैलेंद्र सिंह का कहना है कि परिवार वालों ने बताया था कि मोनू की आखिरी लोकेशन गोहद चौराहे पर मिली थी. पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज करते हुए तत्काल जांच शुरू की, तो पुलिस को पता लगा कि लापता मोनू की पत्नी का किसी और से लव अफेयर है.
पत्नी से पूछताछ के बाद उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया गया था. दोनों ने मोनू की हत्या कराने की बात कबूल की और पूरी सच्चाई बताई. पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है साथ ही मृतक मोनू के शरीर के अवशेष भी बरामद किए हैं