एक और लाल सीमा पर शहीद मुख्यमंत्री ने किया शोक व्यक्त

खबर शेयर करें -

देवभूमि का एक और लाल जम्मू-कश्मीर में आतंकियों से लोहा लेते हुए शहीद हो गया। मिली जानकारी के अनुसार टिहरी के रामपुर खाड़ी गांव निवासी सूबेदार अजय रौतेला आतंकी मुठभेड़ में शहीद हो गए हैं।

अजय रौतेला टिहरी जनपद के नरेंद्रनगर ब्लाक के रामपुर खाड़ी गांव के मूल निवासी हैं। उनका परिवार वर्तमान में देहरादून क्लेमनटाउन में निवासरत है।

यह भी पढ़ें -  रुद्रपुर पशु हत्याकांड में आरोपित तस्करों की गाड़ी रामपुर से बरामद, आरोपियों की शीघ्र ही गिरफ्तारी को पुलिस का दावा

गुरुवार को जम्मू के पूंछ जिले के नाढ़खास में आतंकवादियों से हुई मुठभेड़ में 17 गढ़वाल राइफल के दो जवान टिहरी गढ़वाल के राइफलमैन विक्रम सिंह नेगी और चमोली के राइफलमैन योगंबर सिंह शहीद हो गए थे। शनिवार को दोनों श‍हीदों का पार्थिव शरीर जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर लाया गया है। जहां सैन्‍य सम्‍मान के साथ पार्थिव शरीर को उनके पैतृक आवास पर भेजा गया।

यह भी पढ़ें -  खालिस्तान समर्थक से संपर्क होने की आशंका,गुरविंदर सिंह के घर एनआईए का छापा, पूछताछ जारी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जम्मू-कश्मीर में आतंकियों से लोहा लेते हुए उत्तराखण्ड के सूबेदार श्री अजय रौतेला के शहीद होने पर शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने शहीद के परिजनों को दुःख की इस घङी में धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999