उत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस को काठगोदाम से चलाए जाने की हुई मांग, केंद्रीय पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट के प्रतिनिधि को सौंपा भाजपा मंडल अध्यक्ष ने ज्ञापन

खबर शेयर करें -

पिथौरागढ़,अल्मोड़ा, बागेश्वर, उधमसिंह नगर, चंपावत, नैनीताल यह जनपद ऐसे हैं इन जनपद के अधिकांश परिवार के सदस्य देश की सीमा पर अपनी तैनाती देकर राज्य का नाम रोशन करते हैं लेकिन इन सैनिकों को यात्रा में होने वाली परेशानी अक्सर देखी और सुनी जाती है फिर भी कुमाऊ के सबसे बड़े रेलवे स्टेशन काठगोदाम से जम्मू तवी तक कोई भी सीधी ट्रेन नहीं है जिससे हमारे सैनिक भाई अपने गंतव्य तक जाते-जाते काफी परेशान हो जाते हैं ।।


इनकी परेशानी को समझते हुए आज भारतीय जनता पार्टी मंडल
लालकुआं के अध्यक्ष नारायण सिंह बिष्ट एवं मंडल महामंत्री राजकुमार सेतिया के नेतृत्व में सांसद अजय भट्ट केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री के प्रतिनिधि लक्ष्मण खाती के द्वारा सांसद को एक ज्ञापन प्रेषित किया गया जिसमें कटरा वैष्णो देवी जाने हेतु एक ट्रेन के विस्तारीकरण की मांग की गई ज्ञापन में बताया गया कि ट्रेन संख्या 12445 , 12446 उत्तर संपर्क क्रांति ट्रेन कुछ वर्ष पूर्व काठगोदाम से उधमपुर जम्मू तक के लिए प्रस्तावित की गई थी यह ट्रेन तब से जम्मू से नई दिल्ली तक चलाई जा रही है यह ट्रेन को काठगोदाम वाया दिल्ली होकर वैष्णो देवी कटरा तक संचालन कराए जाने की मांग की और कहा उक्त ट्रेन चलने से उत्तराखंड उत्तर प्रदेश को सीधी वैष्णो देवी यात्रा करने में काफी आसानी होगी।

यह भी पढ़ें -  इस विभाग में 315 पदों पर होंगी अकाउंटेंट की भर्ती


ज्ञापन में सांसद अजय भट्ट से निवेदन किया गया कि उक्त ट्रेन 12445 को काठगोदाम से कटरा वैष्णो देवी स्टेशन तक चलाया जाए ज्ञापन देने वालो में मंडल अध्यक्ष नारायण सिंह बिष्ट,लक्ष्मीकांत,नंदन गिरी,ओबीसी मोर्चा देवेंद्र सिंह बिष्ट, सदस्य दिशा कमेटी नैनीताल राज किरण सेतिया,दानिश खान,संजय अरोड़ा,अरुण प्रकाश,पंकज सिंह, अनिल सिंह,प्रेम नाथ पंडित,धन सिंह बिष्ट आदि कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

Advertisement