National Games : खिलाड़ियों का हाल जानने अल्मोड़ा पहुंची मंत्री, अव्यवस्थाओं को लेकर उठ रहे सवालों पर दी सफाई

खबर शेयर करें -

खेल मंत्री ने अल्मोड़ा में अव्यवस्थाओं को लेकर उठ रहे सवालों पर दी सफाई

योग प्रतियोगिता के दौरान स्वास्थ्य संबंधी समस्या से जूझ रहे खिलाड़ियों का हालचाल जानने के लिए खेल मंत्री रेखा आर्य सोमवार देर शाम अल्मोड़ा पहुंचीं. इस दौरान खेल मंत्री ने प्रतियोगिता के लिए बनाए गए पंडाल में अनियमितताओं पर सफाई भी दी है.

खिलाड़ियों का हाल जानने अल्मोड़ा पहुंची खेल मंत्री

बता दें बीते दिन पहले अल्मोड़ा में योगासन प्रतियोगिता में भाग लेने आए तमिलनाडु समेत अन्य राज्यों से आए खिलाड़ियों को स्वास्थ्य संबंधी परेशानी हुई थी. जिसके बाद योगासन भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदित सेठ ने सरकार की ओर से की गई व्यवस्थाओं पर सवाल भी उठाए थे. सोमवार देर शाम को खेल मंत्री रेखा आर्या अल्मोड़ा पहुंची. वहां उन्होंने खिलाड़ियों से बातचीत करके उनका हाल-चाल जाना. जिसके बाद मंत्री ने चिकित्सकों की टीम से भी बात की.

यह भी पढ़ें -  ITBP के अधिकारियों ने की सीएम धामी से मुलाकात, कई अहम मुद्दों पर की चर्चा

खेल मंत्री रेखा आर्य ने खिलाड़ियों से मुलाकात करते हुए कहा, “जब तक वे उत्तराखंड में हैं, एक खेल मंत्री के तौर पर मेरी भूमिका सिर्फ एक व्यवस्थापक की नहीं है, बल्कि आपके अभिभावक के तौर पर मैं हमेशा आपके साथ मौजूद हूं. यहां यह कभी मत सोचना कि आप अपने माता-पिता और परिवार से दूर हैं. हम आपका ख्याल रखेंगे, आप बस खुलकर खेलें.”

यह भी पढ़ें -  प्रेमी संग दो बेटियों ने भाई के साथ मिलकर पिता को सुलाया मौत के घाट

अव्यवस्थाओं को लेकर उठ रहे सवालों पर मंत्री ने दी सफाई

मंत्री रेखा आर्या ने मीडिया से बातचीत में कहा कि खिलाड़ियों को स्वास्थ्य संबंधी हल्की परेशानी मौसमी बदलाव के चलते हुई थी. अब सभी खिलाड़ी पूरी तरह फिट हैं और वह पहले से तय कार्यक्रम के अनुसार अपनी खेल स्पर्धा में भाग लेने के लिए तैयार हैं. खेल मंत्री ने बताया कि हर आयोजन स्थल पर ऐसी किसी भी स्थिति से निपटने के लिए काबिल चिकित्सकों की पर्याप्त टीम मौजूद है.

यह भी पढ़ें -  नगर पालिका जनता दरबार में उठाई जनता की माँगें बेरोजगार संघ अध्यक्ष सामाजिक कार्यकर्ता बृजवासी ने एसडीएम प्रमोद कुमार के समक्ष

मंत्री ने कहा कि आयोजन स्थल में सरकारी चिकित्सकों के अलावा प्रदेश में कई जगह निजी अस्पताल और मिलिट्री अस्पतालों से भी समन्वय बनाया गया है. बता दें योगासन भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदित सेठ ने योगासन प्रतियोगिता के लिए बनाए गए पंडाल को लेकर कहा था कि पंडाल के अंदर का माहौल खिलाड़ियों के लिए अनुकूल नहीं है. जिसके कारण 15-20 खिलाड़ी बेहोश हो गए हैं. आनन-फानन में खिलाड़ियों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999