जम्मू के राजोरी में बुधवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में उत्तराखंड के नैनीताल के पैरा कमांडो संजय सिंह बिष्ट शहीद हो गए थे। इनका पार्थिव शरीर आज दो बजे सैनिक स्कूल घोड़ाखाल पहुंचा। जहां हर किसी ने उन्हें नम आंखों से श्रद्धांजलि दी।
.
बुधवार को राजोरी में आतंकियों से लोहा लेते हुए शहीद हुए जवान संजय बिष्ट का पार्थिव शरीर आज दोपहर दो बजे सैनिक स्कूल घोड़ाखाल पहुंचा। सैनिक स्कूल में उनके पार्थिव शरीर को रानीखेत केआरसी के ब्रिगेडियर गौरव बग्गा,नैनीताल एसडीएम प्रमोद कुमार, केआरसी रानीखेत के कर्नल राजेश रद्द, सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के प्रधानाचार्य ग्रुप कैप्टन विजय डंगवाल ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
जब तक सूरज चांद रहेगा संजय तेरा नाम रहेगा
शहीद का पार्थिव शरीर के पहुंचते ही चारों ओर जब तक सूरज चांद रहेगा संजय तेरा नाम रहेगा के नारे गूंजने लगे। इसके साथ ही लोगों ने भारत माता की जय के नारे लगाते हुए शहीद को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान वहां मौजूद हर किसी की आंखे नम थी।
सैनिक स्कूल घोड़ाखाल से रानीखेत केआरसी के सैन्य अधिकारी शहीद संजय बिष्ट का शव लेकर उनके घर रातीघाट के लिए रवाना हो गए है। रातीघाट के चित्रशिला घाट पर शहीद संजय बिष्ट का सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।