मतदान दिवस पर प्रत्येक 02 घन्टे में हुए मतदान की सूचना निर्गत करना सबसे महत्वपूर्ण कार्य-डीएम

खबर शेयर करें -

– विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 को शान्तिपूर्ण, निष्पक्ष, पारदर्शिता एंव निर्भीकता के साथ सम्पन्न कराये जाने हेतु एमबीपीजी कॉलेज के लालबहादुर शास्त्री बहुउद्देशीय सभागार में जोनल मजिस्टेªटों एवं सेक्टर मजिस्टेªटों को अंतिम दिवस के प्रशिक्षण में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने कहा कि मतदान दिवस पर प्रत्येक 02 घन्टे में हुए मतदान की सूचना निर्गत करना सबसे महत्वपूर्ण कार्य है।


जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रशिक्षण के दौरान बताया कि कल शनिवार 12 फरवरी को एमबीजीआईसी से 24 मतदान पार्टीयां अपने गन्तव्यों को प्रस्थान करंेगी तथा रात्रि विश्राम जीआईसी हैडाखान एंव पतलोट में करंेगी। इसके अतिरिक्त यहां पर रात्रि विश्राम करने वाले मतदान पार्टियों के लिए ईवीएम रखे जाने हेतु वैकल्पिक स्ट्रॅाग रूम का निर्माण कराया जायेगा, जहां पर सुरक्षा की व्यवस्था आवश्यक रूप से की जानी है। उन्होंने सेक्टर मजिस्टेªटों से कहा कि अपने से सम्बन्धित मतदान टोलियांे का व्हाट्सप ग्रुप बनाकर सूचनाओं का आदान-प्रदान करें। उन्हांेने कहा कि किसी भी ईवीएम, तथा वीवीपैट से कतई छेड़छाड़ भी न करें, इसके अतिरिक्त मतदाता सूची, मतदान रजिस्टर, सील, टैग व महत्वपूर्ण दस्तावेज आदि चैक करने के उपरान्त ही अपने गन्तव्यों को प्रस्थान करें। उन्होंने कहा कि वीएलटीएस तथा पीडीएमएस जैसे कार्यो में कतई हील हवाली न बरतंे। उन्होेंने बताया कि जनपद के 24 दुरूस्थ मतदान केन्द्रों मे वायरलैस सैट स्थापित कर संचार व्यवस्थाऐं सुदृढ़ की जांय तथा अपने मोबाईल हर समय खुले रखें तथा इनकी चार्जिंग की व्यवस्था हेतु पावर पैक अवश्य रखें। उन्होंने बताया कि ओखलकाण्डा एंव बेतालघाट क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बाधित रहती है इस हेतु विशेष सर्तकता बरतें। उन्होंने बताया कि दुरूस्थ क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों के लिए 2 ईवीएम मशीनें निर्गत की जा रही है आपात स्थिति में ही दूसरी ईवीएम मशीन का प्रयोग किया जायेगा। उन्होंने कहा कि मतदान दिवस पर मतदान अभिकर्ताओं की उपस्थिति मे मौक पोल करने के उपरान्त ही मतदान प्रक्रिया शुरू कराना सुनिश्चित करें। उन्होेंने ईवीएम, बीयू, सीयू में किसी प्रकार की कमी को दूर करने के लिए ईसीआई के इन्जीनियर एवं मास्टर ट्रेनर की व्यवस्था कराये जाने के निर्देश दिये।
प्रशिक्षण के दौरान निर्वाचन सम्बन्धी विभिन्न आयामों की जानकारी कन्ट्रोल रूम प्रभारी मुकुल चौधरी, नोडल यातायात संदीप सैनी एंव गौरव पंत, जोनल एंव सेक्टर मजिस्टेªटों को दी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ. संदीप तिवारी, नोडल अधिकारी आदर्श आचार संहिता पंकज कुमार उपाध्याय आदि मौजूद थे।
————————————-
सहायक निदेशक सूचना मीडिया सेन्टर हल्द्वानी 05946-220184
अपर. जिला सूचना अधिकारी केएल टम्टा, 7055007024

Advertisement
यह भी पढ़ें -  यहां एसएसपी ने किया भारी संख्या में उप निरीक्षकों के तबादले

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999