पड़ोसी युवक के प्यार में पागल हुई चार बच्चों की मां , दे डाली पति की हत्या की सुपारी

खबर शेयर करें -

किसी शायर ने सच ही कहा है प्यार अंधा होता है, ऐसा ही एक और मामला यहां उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर जिले में देखने को मिला। जहां चार बच्चों की मां ने अपने से आधे उम्र के युवक से इश्क किया। इसके बाद प्यार की खातिर पति को हटाने के लिए शूटरों को 80 हजार की सुपारी दे डाली। खबर किच्छा स्थित सूरजमल कॉलेज से जुड़ी है। जहां तैनात सुरक्षा गार्ड मौसमी लाल की जान उसकी पत्नी ही लेना चाहती थी। पुलिस और एसओजी की टीम ने पत्नी, प्रेमी और दोनों दोनों शूटरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। फायरिंग में इस्तेमाल किए गए दोनों तमंचे भी बरामद कर लिए हैं। शूटरों को 80,000 रुपये की सुपारी दी गई थी।

यह भी पढ़ें -  विधायक निधि व अन्य निधियों से निर्मित तिवारी गाँव में कुवे व सोलर सिंचाई पंम्प का उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति आयोग पी सी गोरखा द्वारा विधिवत पूजा पाठ के साथ लोकापर्ण


एएसपी अपराध मनोज कुमार कत्याल ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि विगत 23 मई की रात 9:15 बजे खुरपिया गांव में अज्ञात लोगों ने सुरक्षा गार्ड मौसमी लाल को जान से मारने की नीयत से गोली मार दी। इस दौरान व गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके भाई ललित कुमार की तहरीर पर केस दर्ज किया गया था। इसके बाद पुलिस गोली चलाने वाले बदमाशों की तलाश में जुट गई। इस घटना में पुलिस और एसओजी टीम ने सर्विलांस और सीसीटीवी फुटेज की मदद से मौसमी की पत्नी चंदा और जितेंद्र निवासी खुरपिया, युवराज और अभय ठाकुर निवासी बंडिया भट्टा को गिरफ्तार किया।


पुलिस ने बताया कि मौसमी की पत्नी चंदा अपनी उम्र से 20 साल छोटे युवक से प्यार करती थी। फिर अपने आशिक के साथ मिलकर अपने ही पति की हत्या की साजिश रच डाली। चार बच्चों की मां ने खुद ही अपना परिवार तबाह कर लिया। बताया कि चंदा का शादी 20 साल पहले मौसमी के साथ हुई थी। उसकी एक बेटी और तीन बेटे हैं। बड़ा बेटा 16 वर्ष का है।

यह भी पढ़ें -  नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ से बड़ी खबर. दूध उत्पादकों के दूध मूल्य में हुआ इजाफा. उत्पादकों को मिलेगा इतना लाभ

रोड़ा बन रहा था पति , रास्ते से हटाने को दी सुपारी

40 वर्षीय चंदा ने बताया कि उसका पड़ोस के ही 21 वर्षीय युवक जितेंद्र कुमार से प्रेम प्रसंग चल रहा था। पति मौसमी लाल दोनों के प्यार में रोड़ा बन रहा था। जिसके चलते चंदा ने उसे रास्ते से हटाने की योजना बनाई। प्रेमी को पाने के जुनून में उसने पति की हत्या की सुपारी दे दी। सुपारी की रकम अदा करने के लिए उसने अपना एटीएम कार्ड भी जितेंद्र को सौंप दिया था। जितेंद्र ने बदमाश युवराज व अभय ठाकुर को सुपारी की रकम दे दी। इसके बाद पूर्व निर्धारित साजिश के तहत 23 मई को चंदा अपने पति को टहलाने के बहाने बाहर ले गई, तभी घात लगाए बदमाशों ने दो तमंचों से फायर कर दिया। एक गोली मौसमी लाल के सीने को छलनी कर गई। उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने प्रेमी-प्रेमिका के साथ भाड़े के हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया है। कोर्ट में पेशी के बाद आरोपियों को जेल भेज दिया गया।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999