गौला खनन संघर्ष समिति के बैनर तले चल रहे आंदोलन आज 42 वादिन भी जारी रहा आज वाहन स्वामीयो ने धरना स्थल पर कल परिवहन कार्यालय हल्द्वानी में सरेंडर की अवधि बढ़ाने एवं फिटनैस पर पड़ रही पैनाल्टी को लेकर एक ज्ञापन परिवहन अधिकारी को देने के लिए बैठक की। बैठक में सभी गेटों के अध्यक्षों ने अपने अपने विचार रखे और सर्वसम्मति से कल आरटीओ ऑफिस का ज्ञापन देने के लिए कहा।
बैठक में संयोजक रमेश चंद्र जोशी अध्यक्ष जीवन कबडवाल ,सुरेश चंद जोशी, प्रभारी नरेंद्र सिंह कार्की, रमेश कांडपाल ,महामंत्री गणेश बिरखानी, सचिव चंद्रशेखर कांडपाल, गोकुल पपोला, मनोज बिष्ट,पूरन सिंह बिष्ट ,नासिर नफीस ,अजीम, रहीस ,नरेश सूठा, चंदन राणा ,नवीन गड़िया ललित दानू, पूरन पाठक, मदन उपाध्याय, कुंदन सिंह मेहता, ख्याली दत्त जोशी,विजय खोलिया अनिलपंथ ,गोली ,गंगाधर पांडे, रमेश जोशी कोषाध्यक्ष, राजू चौबे ,श्री राधे जीवन आदि वाहन स्वामी मौजूद थे।