यूपी में एक बार फिर हुआ जगह का नाम परिवर्तन, इस नाम से जाना जाएगा अलीगढ़

खबर शेयर करें -

उत्तर प्रदेश राज्य से एक बड़ी खबर सामने आ रही है यहां पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई वाली सरकार में विभिन्न जनपदों और स्थानों के नाम बदलने की कवायद चल रही है पहले इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज और फैजाबाद का नाम बदलकर अयोध्या करने के बाद अब एक बार फिर से अलीगढ़, मैनपुरी और फिरोजाबाद का नाम बदलने की कवायद चल रही है। जिला पंचायत की बोर्ड बैठक में प्रस्ताव पारित करके शासन को भेजा जा चुका है और अब शासन स्तर पर इसका निर्णय लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें -  शहरी विकास मंत्री ने जीतपुर नेगी, अन्य कालोनियों का निरीक्षण कर जन समस्याए सुनी

कयास लगाए जा रहे हैं कि इन तीनों जिलों के नाम का जल्द परिवर्तन हो जाएगा। तीनों जनपदों की जिला पंचायत बोर्ड बैठक में क्रमशः अलीगढ़ का नाम हरिगढ़, मैनपुरी का नाम मयन नगरी जबकि फिरोजाबाद का नाम चंद्रनगर रखे जाने का प्रस्ताव पारित किया गया जिसे शासन को भेजने की कवायद की गई। अब शासन स्तर पर ही कार्यवाही का प्रावधान है ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि जिस प्रकार इलाहाबाद का नाम प्रयागराज और फैजाबाद का नाम अयोध्या किया गया इसी क्रम में इन तीनों जनपदों के नाम भी जल्द परिवर्तित कर दिए जाएंगे।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999