कृषि विभाग में लंबे समय से जमे हुए कर्मचारियों पर नवनियुक्त कृषि मंत्री ने चलाया हंटर,दिए ये निर्देश

Ad
खबर शेयर करें -

राज्य में कृषि विभाग में लंबे समय से अटैचमेंट के नाम पर सुगम स्थानों पर दफ्तरों में कुर्सी जमाए कार्मिकों पर गाज गिरनी शुरू हो गई है। नवनियुक्त कृषि मंत्री गणेश जोशी ने सख्त एक्शन दिखाते हुए सालों से विभागों में जमे हुए कर्मचारियों पर हंटर चलाना शुरु कर दिया है।कृषि मंत्री गणेश जोशी के निर्देश पर कृषि निदेशक गौरी शंकर ने 45 से ज्यादा अफसर और कर्मचारियों के अटैचमेंट निरस्त कर दिए हैं।

यह भी पढ़ें -  आपदा प्रभावितों की मदद में जुटें कार्यकर्ता! भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रदेश अध्यक्ष भगत से ली आपदा की जानकारी

साथ ही सभी कर्मचारियों को अपने मूल तैनाती पर लौटने के निर्देश दिए गए हैं। यही नहीं उद्यान मंत्री गणेश जोशी ने तबादले के बावजूद नई तैनाती पर ज्वाइन न करने वाले रेशम विभाग के निरीक्षक सुभाष के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। मंत्री ने रेशम निदेशक सुभाष को निलंबन करने को कहा है। दरअसल सुभाष का कुछ महीने पहले पिथौरागढ़ तबादला हुआ था, उन्होंने वहां ज्वाइन नहीं किया। जिसके बाद मंत्री गणेश जोशी ने यह निर्देश दिए हैं

यह भी पढ़ें -  नैनीताल -यहाँ ओखलढूंगा पट्टी अमगढी व डॉन परेवा मंे गधेरे का पानी व मलुवा आने पर जिलाधिकारी द्वारा त्वरित राहत एवं बचाव कार्याें के लिए टीमों को घटना स्थल पर किया रवाना
Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999