कोटाबाग में उत्तरांचल उत्थान परिषद द्वारा नवनिर्मित टीकाराम, गोपालदत्त सेवा निकेतन का वैदिक मंत्रों के बीच शुभारम्भ किया

खबर शेयर करें -

जनपद प्रभारी एवं ग्राम्य विकास,गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग मंत्री श्री यतीश्वरानन्द ने देवीपुरा कोटाबाग में उत्तरांचल उत्थान परिषद द्वारा नवनिर्मित टीकाराम, गोपालदत्त सेवा निकेतन का वैदिक मंत्रों के बीच शुभारम्भ किया। सेवा दीप निकेतन में युवाओं हेतु पुस्तकालय, ई-लाईब्रेरी, कौशल विकास एवं मार्गदर्शन की सेवा दी जायेगी।
बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित करते हुये मंत्री श्री यतीश्वरानन्द ने कहा कि पढेगा भारत तो आगे बढेगा भारत। उन्होने कहा युवाओं को प्रतियोगिता तैयारी के लिए हल्द्वानी अथवा देहरादून अन्य बडे शहरों मे जाना पडता था। ई-लाइब्रेरी एवं पुस्तकालय खुलने से क्षेत्रीय युवाओं को पठन-पाठन हेतु यही पर विषय पुस्तकें व प्रतियोगी पुस्तकें यही पर प्राप्त हो पायेंगी। क्षेत्र के युवा छात्र-छात्रायें इसका लाभ उठायेंगे यह एक एतिहासिक कदम है। प्रतियोगी परीक्षाओं मे उत्तीर्ण होकर वे क्षेत्र के साथ ही जनपद, राज्य का नाम भी रोशन करेंगे। उन्होने कहा कि इस केेन्द्र से युवा कम्प्यूटर, सिलाई में पारंगत होकर स्वरोजगार व रोजगार प्राप्त करेंगे जिससे पलायन भी रूकेगा।
कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्र मे उत्कृष्ट कार्य करने वाले 13 लोगों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अध्यक्ष जिला पंचायत बेला तोलिया,पूर्व राज्यमंत्री हेमन्त द्विवेदी,प्रदेश महामंत्री सुरेश भटट, अनिल कपूर डब्बू, प्रदेश प्रवक्ता प्रकाश रावत,राकेश जैन, मनोज पाठक, प्रमोद तोलिया, जसोद सिह रावत, राजेन्द्र सिह बिष्ट, बालम सिह, मोहित गोनियाल, चन्दन बिष्ट, स्वामी प्रभाकरानन्द, जयमल सिह नेगी, धु्रव रौतेला सहित क्षेत्रीय जनता मौजूद थी।

   ------------------------------------------

Advertisement
यह भी पढ़ें -  सीएम धामी के दिल्ली के तीन दौरे, जानिए वो तीन बड़े मामले, जिनके फैसलों का है इंतजार

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999