6 महीने पहले हुई थी नवविवाहिता की शादी,गिरने से मौत

खबर शेयर करें -

बागेश्वर: कपकोट पुलिस क्षेत्र के अंतर्गत गांसी गांव निवासी एक नव विवाहिता की गिरने से मौत हो गई है। सरपंच की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव कब्जे में लेकर पंचनामा भरा। पोस्टमार्टम के लिए शव जिला मुख्यालय भेज दिया। मृतक के मायके वालों को घटना की सूचना दे दी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गांसी गांव निवासी 19 वर्षीया तनुजा पत्नी नरेंद्र सिंह बुधवार की रात खाना खाने के बाद वॉशरूम गई। इस दौरान वह गिर गई। पति ने आसपास के लोगों को बुलाकर उसे अंदर कमरे में लग गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई।सरपंच चंचल सिंह ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना के बाद तहसीलदार महेंद्र सिंह व एसआई विवेक भट्ट मौके पर पहुंचे। शव कब्जे में लेकर पंचनाम भरा। घटना की जानकारी मृतका के परिजनों को दी। उसके पिता दिल्ली रहते हैं, लेकिन सूचना के बाद गुरुवार को उसके ताऊ मौके पर पहुंचे। एसआई भट्ट ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। मामले में किसी ने भी कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई है, अलबत्ता पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। छह माह पहले ही दोनों की शादी हुई थी।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी में गहराया पेयजल संकट, गौला नदी का सहारा, मई में बारिश नहीं हुई तो और बिगड़ेंगे हालात

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999