

PIB Fact Check On warning against samosa jalebi: आपने भी सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट्स और मीडिया रिपोट्स देखी होंगी जिसमें कहा जा रहा है कि भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय ने समोसे, जलेेबी आदि भारतीय स्नैक्स पर हेल्थ वॉर्निंग जारी की है।
इन वायरल पोस्ट्स में ये दावा किया जा रहा है कि इन फूड आइटम्स को लेकर लोगों ने स्वास्थ्य संबंधी चेतावनी दी गई। जिसमें इन स्नैक्स को अस्वस्थ बताया गया। खबर के वायरल होने पर लोगों को लगा कि ये अनहेल्दी है। साथ ही कुछ ये भी सोचने लगे की इस पारंपरिक भारतीय स्ट्रीट फूड पर सरकार बैन लगाने वाली है।

PIB फैक्ट चेक ने बताया दावों का सच
ऐसे में भारत सरकार की अधिकृत फैक्ट चेक एजेंसी PIB Fact Check ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर इन खबरों को फर्जी बताया। एजेंसी ने कहा, “कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि @MoHFW_INDIA ने समोसे, जलेबी और लड्डू जैसे खाद्य उत्पादों पर स्वास्थ्य चेतावनी जारी की है। #PIBFactCheck, ये दावा #फ़र्ज़ी है।
PIB Fact Check ने बताया सच
आगे PIB ने लिखा, “केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की सलाह में विक्रेताओं द्वारा बेचे जाने वाले खाद्य उत्पादों पर कोई चेतावनी लेबल नहीं है। इसमें भारतीय स्नैक्स के प्रति कोई विशेष निर्देश नहीं दिए गए हैं।” PIB ने ये स्पष्ट किया कि एडवाइजरी सिर्फ खाद्य सुरक्षा को लेकर एक सामान्य दिशा-निर्देश है। इसका किसी विशेष भारतीय व्यंजन से कोई लेना-देना नहीं है