रामनगर-सीओ की गाड़ी से लगी टक्कर, स्कूटी सवार बीकाम के छात्र की मौत, कोतवाली में जमकर हुआ हंगामा

खबर शेयर करें -



रामनगर। नैनीताल जिले के रामनगर में शनिवार शाम को ऊधमसिंह नगर में तैनात सीओ संचार की सरकारी गाड़ी से आमने-सामने की टक्कर में स्कूटी चला रहे बीकॉम के छात्र की मौत हो गई। छोई में हुए इस हादसे में स्कूटी सवार दूसरे युवक को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर किया गया है। मामले में आरोपी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग पर लोगों ने कोतवाली में हंगामा भी किया।
शांति कुंज गली नंबर-4 निवासी तनुजा पंवार पत्नी स्व. चंदन पंवार के घर में निर्माण कार्य चल रहा है। शनिवार को शाम को टाइल्स देखने के लिए उनका बड़ा बेटा अर्पित पंवार (19) अपनी स्कूटी से खताड़ी निवासी मिस्त्रत्त्ी वसीम (30) पुत्र मुश्ताक को लेकर बैलपड़ाव स्थित शोरूम जा रहा था। छोंई में ऊधमसिंह नगर के सीओ संचार रेबाधर मठपाल के सरकारी वाहन की स्कूटी से आमने-सामने की टक्कर हो गई। वाहन में सीओ संचार भी बैठे थे। उन्होंने तुरंत कार को रुकवाया और पुलिसकर्मियों की मदद से स्कूटी सवार दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने अर्पित को मृत घोषित कर दिया। जबकि गंभीर हालत में वसीम को हायर सेंटर रेफर किया गया है। पुलिस के मुताबिक सीओ पर नैनीताल जिले का भी चार्ज है। वह सरकारी काम से हल्द्वानी से रामनगर आ रहे थे।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  सोचा था तमंचे को लहराकर रील्स बनाऊंगा तो हिट हो जाऊँगा,रील्स के माध्यम से दहशत फैलाने पर हल्द्वानी पुलिस ने तमंचे के साथ कर लिया गिरफ्तार

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999