मौसम विज्ञान केंद्र ने उत्तराखंड राज्य के लिए 23 जनवरी से 27 जनवरी तक मौसम का येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र ने स्पेशल प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि उत्तराखंड में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते 23 से 27 जनवरी राज्य के कई जनपदों में बारिश के साथ ही पहाड़ों में बर्फबारी का अनुमान है। विशेषकर 24 और 25 जनवरी को चरम गतिविधि के साथ बारिश/बर्फबारी/आंधी चलने की संभावना है। जिसको लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
पूर्वानुमान के मुताबिक उत्तरकाशी में कुछ स्थानों पर भारी बारिश/बर्फबारी होने की संभावना है। उत्तराखंड के चमोली और पिथौरागढ़ जिलों और देहरादून, टिहरी, रुद्रप्रयाग और बागेश्वर जिलों में पृथक स्थानों पर। इन जिलों में 2800 मीटर और उससे अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर भारी हिमपात होने की संभावना है। देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, उधमसिंह नगर में कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि और तेज बौछार के साथ आंधी आने की संभावना।
वहीं 23 जनवरी से अगले चार दिन 27 जनवरी तक मैदान से लेकर पहाड़ तक जोरदार बारिश के साथ ही उच्च हिमालयी इलाकों में बर्फबारी देखने को मिल सकती है।
उत्तराखंड के उधमसिंह नगर और हरिद्वार जिले। • छिटपुट स्थानों पर ओलावृष्टि/बिजली गिरने के साथ गरज के साथ बारिश होने की संभावना है
देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, उधमसिंह नगर और हरिद्वार जिले।
वर्तमान मौसम विज्ञान विश्लेषण :
नवीनतम संख्यात्मक मौसम भविष्यवाणी मॉडल संकेत देते हैं कि मध्य और ऊपरी क्षोभमंडलीय स्तरों में ऊपरी वायु प्रणाली के रूप में एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ 23 जनवरी से 27 जनवरी, 2023 तक उत्तराखंड को प्रभावित कर सकता है। निचले स्तरों में एक ट्रफ उत्तर-पूर्वी अरब सागर से उत्तर-पूर्वी अरब सागर तक फैली हुई है उत्तराखंड 24 जनवरी से 26 जनवरी, 2023 तक। उपरोक्त प्रणालियों के प्रभाव में, 23 जनवरी से 27 जनवरी, 2023 तक उत्तराखंड में 24 और 25 जनवरी, 2023 को चरम गतिविधि के साथ बारिश/बर्फबारी/आंधी चलने की संभावना है।
अगले 24 घंटे मौसम पूर्वानुमान —
मैदानी इलाकों में घना कोहरा और शीतलहर की संभावना , उच्च हिमालयी क्षेत्रों में होगी बर्फबारी
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता देखने को मिल रही है। अगले चौबीस घंटे में ऊधमसिंहनगर और हरिद्वार में जहां शीतलहर के साथ घना कोहरा छाने संभावना है। वहीं, उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ में बारिश-बर्फबारी हो सकती है, जो बीस जनवरी तक जारी रहेगी।