भिटौली देकर लौट रहे व्यक्ति की पहाड़ी से गिरकर हुईमौत

खबर शेयर करें -

सात अप्रैल को भिटौली देकर लौट रहे व्यक्ति की पहाड़ी से गिरकर मौत हो गई । भीम आर्मी का मानना है कि उसकी हत्या की गई है। हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर भीम आर्मी ने मृतक के परिजनों के साथ NH 309 को एक घंटे तक जाम किया। पुलिस के समझाने बुझाने के बाद भी यह लोग सड़क से नहीं हटे। जाम खुलवाने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी काभी समझाने बुझाने के बाद भी जब वो लोग नही उठे जिसके लिए बेरीनाग थाने से अतिरिक्त पुलिस बल को बुलाना पड़ा।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड- चमोली की डीएम स्वाति भदोरिया को शासन ने किया पदभार से मुक्त, जानिए कौन सी मिली नई जिम्मेदारी

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 8 अप्रैल को वोकटा गांव के तड़ागा तोक का आनंद प्रसाद भिटौली देने गया था। घर आते समय पहाड़ी से गिरकर मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम करवा। पीएम के बाद परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर लिया। अंतिम संस्कार के बाद भीम आर्मी के मंडल अध्यक्ष गोविंद बौद्ध उनके परिजनों के साथ थाने पहुंचे और घटना को हत्या बताते हुए मुकदमा दर्ज करने की मांग करने लगे। गोविंद के अनुसार थानाध्यक्ष मदन सिंह बिष्ट ने 15 दिन के अंदर जांच करने का आश्वासन दिया। शनिवार को भीम आर्मी अध्यक्ष गोविंद बौद्ध अपने अन्य साथियों और मृतक के परिजनों के साथ थाने पहुंचे और हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग करने लगे। मांग को लेकर उन्होंने एक घंटे तक एनएच 309को जाम कर दिया। थानाध्यक्ष मदन सिंह बिष्ट ने बताया की पुलिस ने पूरे घटना की जांच की है जांच के अनुसार प्रथम दृष्टिया आनंद प्रसाद की मौत पहाड़ी से गिरने से हुई। सड़क को जाम करने वालों में गोविंद बौद्ध, अमित पुरानी, संजय कोहली, परवीन कोहली, दयाल कुमार, सचिन कोहली, अमित मृतक का भाई कैलाश प्रसाद, मृतक की पत्नी रमा देवी मौजूद रहे। इधर पुलिस एनएच 309 जाम करने के एवज में सात नामजद तथा 15 अन्य के खिलाफ मुकदमा कायम कर रही है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999