विजिलेंस ने चकबंदी लेखपाल को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा, किसान ने की थी शिकायत

खबर शेयर करें -

हरिद्वार के लक्सर में विजिलेंस की टीम ने छापेमारी की। यहां चकबंदी कार्यालय में छापेमारी के दौरान विजिलेंस ने एक चकबंदी लेखपाल को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

.
चकबंदी लेखपाल रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
हरिद्वार के लक्सर में विजिलेंस की टीम ने चकबंदी कार्यालय में छापेमारी करते हुए एक चकबंदी लेखपाल को रिश्वत लेते रगे हाथ गिरफ्तार किया है। विजिलेंस की टीम ने आरोपी लेखपाल से रिश्वत के साढ़े सात हजार रुपये भी बरामद किए हैं।

यह भी पढ़ें -  विपरीत मौसम एवं भीड़ बढ़ने के चलते केदारनाथ यात्रा के नए ऑनलाइन पंजीकरण पर 15 जून तक बढ़ी रोक

किसान की शिकायत पर विजिलेंस ने की कार्रवाई
मिली जानकारी के मुताबिक लक्सर तहसील क्षेत्र के डौसनी गांव के किसान धर्मदास द्वारा विजिलेंस की टीम को शिकायत कर बताया गया कि बीते दिनों लक्सर में आई बाढ़ में उसकी फसल नष्ट हो गई। जिस पर उसने तहसील प्रशासन से अपनी नष्ट हई फसल के मुवाएजे की मांग की थी। जिसकी रिपोर्ट लगाने के अवेज में चकबंदी लेखपाल उससे रिश्वत मांग रहा है।

यह भी पढ़ें -  Lok Sabha Election : मैदान में उतरे निर्दलीय विधायक उमेश कुमार, हरिद्वार सीट से किया नामांकन

विजिलेंस की कार्रवाई से विभाग में मचा हड़कंप

.
किसान की शिकायत पर कार्यवाही करते हुए देहरादून से आई विजिलेंस की टीम ने आरोपी लेखपाल वीरपाल को शाम बसेडी गांव मे स्थित चकबंदी कार्यालय से रंगे हाथ रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान विजिलेंस की टीम ने आरोपी लेखपाल से घंटो पूछताछ की और आरोपी लेखपाल को गिरफ्तार अपने साथ ले गई जिसके बाद से चकबंदी विभाग में हड़कंप मचा है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999