अजगर घुसा गांव में लोगों में दहशत

खबर शेयर करें -

मोटाहल्दू:- आज प्रातः ग्राम पदमपुर देवलिया में एक अजगर सांप कॉलोनी में घुस गया उसने एक बिल्ली के बच्चे को मुंह में ले रखा था जब लोगों की भीड़ बड़ी तो अजगर वहां से भागने लगा तत्काल ग्राम प्रधान रमेश चंद्र जोशी ने वन निगम गोला रेंज को सूचित किया। तुरंत रेस्क्यू टीम आई और ग्रामीणों की मदद से अजगर सांप को पकड़कर जंगल के बीच छोड़ दिया अजगर सांप की लंबाई लगभग 12 फीट थी वह लगभग 25-30 किलो का था। अजगर पकड़ने वाले रेस्क्यू टीम के कर्मचारी हरीश चंद्र शर्मा ने बताया कि यह सांप की प्रजाति में बहुत बड़ा अजगर सांप था यह छोटे बच्चों और जानवरों को काफी नुकसान कर सकता था।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  पाड़लीपुर गांव में निर्माणाधीन हाइवे के निरीक्षण को पहुंचे हल्द्वानी एसडीएम