
मुख्य शिक्षा अधिकारी केएस रावत ने सरकारी स्कूलों में दसवीं और बारहवीं कक्षा के छात्र छात्राओं के टैब ख़रीद मामले की जांच में लेटलतीफी और लापरवाही बरतने पर प्रधानाचार्यों को फटकार लगाई है टैब ख़रीद मामले में मुख्य शिक्षा अधिकारी ने संबंधित स्कूलों के प्रधानाचार्यों को आदेश जारी कर कहा है कि अगले 3 दिन के अंदर वे टेबलेट खरीद के बिल वाउचर उपलब्ध कराएं। और यदि वह ऐसा नहीं करते हैं तो संबंधित प्रधानाचार्यों का जून माह का वेतन रोक दिया जाएगा। मुख्य शिक्षा अधिकारी ने बताया टेबलेट खरीद की जांच विशेष अनुसंधान शाखा द्वारा की जानी है जिसमें बिल और वाउचर की गहन जांच होनी है।