जिस स्कूल के 75 या इससे अधिक छात्र बोर्ड परीक्षा में शामिल हो रहे हैं।उनको परीक्षा केंद्र बनाया जाएगा। छात्रों को स्वकेंद्र परीक्षा की सुविधा मिलेगी। 75 से कम संख्या होने पर स्कूल के छात्रों को परीक्षा केंद्र के रूप में पास का स्कूल दिया जाएगा । प्रत्येक स्कूल में कक्ष निरीक्षक बाहर से लाए जाएंगे। परीक्षा केंद्र वाले स्कूलों के शिक्षकों की अपने ही स्कूल में ड्यूटी नहीं लगेगी। उत्तराखंड बोर्ड की दसवीं और 12वीं की वर्ष 2024 में होने वाली परीक्षा के लिए सरकार ने गाइडलाइन तय कर दी। शिक्षा सचिव रविनाथ रामन ने माध्यमिक शिक्षा निदेशक को मानक के अनुसार परीक्षा केंद्र बनाने के निर्देश दिए। दिव्यांग एवं निशक्त छात्रों को निकटवर्ती परीक्षा केंद्र दिए जाएंगे। यूपी की तर्ज पर उत्तराखंड भी परीक्षाओं को मार्च और रिजल्ट अप्रैल में देने की तैयारी में है।
जिस स्कूल में होंगे ज्यादा बच्चे, वही होंगी बोर्ड परीक्षाएं
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
👉 +91 94109 39999