वन विभाग के एसडीओ ध्रुव सिंह मार्तोलिया व वन निगम के प्रभागीय.लौगिंग प्रबंधक वा .के. श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से हल्दुचौड़ देवरामपुर गौला गेटो का रीवन काटकर उद्घाटन किया।

खबर शेयर करें -

वन विभाग के एसडीओ ध्रुव सिंह मार्तोलिया व वन निगम के प्रभागीय.लौगिंग प्रबंधक वा .के. श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से हल्दुचौड़ देवरामपुर गौला गेटो का रीवन काटकर उद्घाटन किया।

आज गोला नदी मैं खनन कार्य हेतु हल्दुचौड़ देवरामपुर गेटो का वन विभाग के अधिकारियों व वन निगम के अधिकारियों ने संयुक्त रुप से फीता काटकर उद्घाटन किया। गोला नदी में वैसे तो अक्टूबर में विभाग खोलने को तैयार था बीच में बेमौसम बारिश के चलते गोला में अधिक पानी आने के कारण विभाग देर से गोला नदी खोलने का निर्णय लिया। फिलहाल अभी बाहर से जो मजदूर गोला नदी में काम करते थे अभी आधे से कम लोग पहुंचे हैं। विभाग ने गोला नदी तो खोल दी है मगर अभी स्टोन क्रेशर खनन सामग्री लेने के लिए तैयार नहीं है ।उनका कहना है कि सरकार ने जो रॉयल्टी बढ़ाई है वह बहुत ज्यादा है उनका कहना है कि पिछले करो ना कॉल से ही माल का डंप पड़ा है । वाहन स्वामियो ने कहा कि अगर क्रेशर उचित रेट नहीं देंगे तब तक हम वाहन नहीं चला पाएंगे। पिछले साल बहुत कम रेट होने की वजह से वाहन स्वामी इस बार क्रेशरो से रेट तय करके ही वाहन चल पाएंगे ।वाहन स्वामियों वह क्रेशर मालिकों ने कहां की अगर सरकार रॉयल्टी की कीमत कम करें गोला में खनन कार्य सुचारू रूप से चलाया जा सकता है। इस अवसर पर वन क्षेत्राधिकारी आर पी जोशी सेक्शन अधिकारी मुकुल पांडे मोहन चंद पांडे भाजपा नेता इंदर बिष्ट दीपक जोशी हेमंत बिष्ट धर्मानंद बड़ौला ग्राम प्रधान हरीश चंद्र बिरखानी किशोर पंत विनोद आर्या गिरीश खोलिया समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  पुलिस ने नौकरी के नाम पर लाखों की ठगी का आरोपी यहां से किया गिरफ्तार

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999