रेलवे स्टेशन पर अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से मचा हड़कंप

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड के लक्सर से दुखद खबर सामने आई है लक्सर के रायसी रेलवे स्टेशन पर संदिग्ध परिस्थितियों में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है, जिसके चलते यात्रियों में हड़कंप मच गया। दरअसल जब रॉयल सी रेलवे स्टेशन पर यात्रियों ने रेलवे लाइन फैक्ट्री के पास अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा देखा, तो सभी के होश उड़ गए।

हालांकि यात्रियों ने इसकी सूचना तत्काल लक्सर जीआरपी पुलिस प्रशासन को दी, जहां मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त करने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस को युवक की शिनाख्त करने में अभी कामयाबी नहीं मिल पाई। फिलहाल जीआरपी पुलिस नेम शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़ें -  डीएम ने कल कॉलेज के पास स्कूलों की छुटी की घोषित

जीआरपी एस आई कालिका प्रसाद ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई थी। जिसकी आसपास के लोगों से शिनाख्त कराने की कोशिश की गई, लेकिन व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई। व्यक्ति की उम्र लगभग (50) वर्ष है। व्यक्ति का शव लाइन की पटरी के पास मिला है। व्यक्ति के शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं हैं। उन्होंने बताया कि अग्रिम कार्रवाई पीएम रिपोर्ट आने के बाद की जाएगी।

Advertisement