लालकुआं समीपवर्ती सुभाष नगर दवाई फार्म स्थित श्री हनुमान मंदिर में पूर्णाहुति हवन अनुष्ठान एवं भंडारे के बाद श्रीमद् भागवत कथा को विश्राम दिया गया श्रीमद् भागवत कथा के विश्राम दिवस पर अनेकों श्रद्धालुओं ने पहुंचकर सुकदेव मुनि द्वारा राजा परीक्षित को कथा श्रवण के द्वारा मोक्ष प्राप्ति कराए जाने का दिव्य प्रसंग सुना इस अवसर पर
कथावाचक पंडित राजीव शास्त्री ने कलिकाल में इस प्रकार के ज्ञान यज्ञ की आवश्यकता पर विशेष बल दिया उन्होंने कहा कि व्यक्ति के जब जन्म जन्म जन्मांतर के सत कर्मों के पुण्य पुंज उदय होते हैं तब उसे श्रीमद् भागवत कथा के श्रवण करने का सौभाग्य प्राप्त होता है इस दौरान हवन अनुष्ठान के बाद कन्या पूजन तथा भंडारे का भी आयोजन किया गया इस अवसर पर मंदिर के महंत पवन गिरी महाराज तीरथ गिरी महाराज आनंदी गिरी राजेंद्र गिरी महाराज केशवानंद पुरी महाराज विजय गिरी महाराज प्रेमा गिरी मुख्य यजमान भागीरथी खनका सुंदर खनका चंद्रशेखर पांडे प्रदीप पांडे हेमंत नरूला मोहन सिंह मेहरा जगत सिंह बिष्ट केदार मिश्रा पूरन चंद्र बमेटा समेत अनेकों श्रद्धालु मौजूद थे