सिख परिवार बना रहा था बिना अनुमति के मजार, प्रशासन ने किया निर्माण कार्य ध्वस्त

खबर शेयर करें -

लालकुआं। लालकुआ कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बंजरी कम्पनी में एक सिख परिवार द्वारा बिना अनुमति के अवैध रूप से मजार का निर्माण काराया जा रहा था जैसे ही यह मामला हिंदूवादी नेताओं के संज्ञान में आया तो उन्होंने तुरंत मौके पर पहुंच कर उक्त निर्माण पर सख्त कार्यवाही करने एंव निर्माण ध्वस्त करने कि मांग प्रशासन से कि वही मामला बढ़ता देख पुलिस प्रशासन भी मौके पर पहुंच गया और निर्माण कार्य को प्रशासन ने अपनी मौजूदगी में ध्वस्त कर दिया।


बताते चलें माननीय सुप्रीम कोर्ट के सख्त आदेश है कि किसी भी धार्मिक स्थल का निर्माण बिना किसी अनुमति के नही किया जाएगा बाबजूद इसके मजार का काम किया जा रहा था। जिसका पता जैसे ही गुप्तचर विभाग को चला तो उन्होंने इसकी जानकारी उच्च अधिकारियों को दी लेकिन वही इसकी जानकारी हिन्दूत्वादी नेता कमल मूनि को लगी तो उनके नेतृत्व में दर्जनों हिन्दूत्वादी नेताओं ने इसका मौके पहुंचकर विरोध किया इधर मामला बढ़ता देख मौके पर कोतवाली पुलिस के बरिष्ठ उपनिरीक्षक रोहताश सागर अपनी पुलिस टीम के साथ पहुंचे और उन्होंने मजार का निर्माण कार्य देख उसे रुकवाया दिया। लेकिन इधर हिंदूवादी नेता उक्त मजार के निर्माण कार्य को ध्वस्त करने की मांग पर अड़े रहे। जिसके बाद मौके पहुंची तहसीलदार नितेश डागर ने उक्त मजार को ध्वस्त करने के आदेश प्रशासन को दिये जिसके बाद उनकी मौजूदगी स्थानीय लोगों ने उक्त मजार को ध्वस्त कर दिया। साथ ही उन्होंने उक्त निर्माण रहे सिख परिवार को चेतावनी देते हुए हिदायत दी है कि अगर दूबरा बिना अनुमति के किसी तरह का निर्माण कराया गया तो उनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।इधर हिंदुबादी नेता कमल मूनि का कहना है उन्हें बंजरी कंपनी क्षेत्र में अवैध मजार के निर्माण कार्य होने कि सूचना मिली थी जिसको लेकर वह मौके पहुंचे और प्रशासन से सख्त कार्यवाही की माँग की उन्होंने कहा कि यहां क्षेत्र हिंदूबहुल क्षेत्र है फिर भी इस तरह का निर्माण कराए जाना दुर्भाग्यपूर्ण है उन्होंने इसके पीछे किसी बड़ी साजिश बताईं वही उनकी शिकायत पर प्रशासन टीम ने किये गए निर्माण कार्य को ध्वस्त कर दिया।

यह भी पढ़ें -  बेटे को बेचा, बेटी का भी गला घोंटा, कई महिलाओं को यातनाएं देकर बनाया हवस का शिकार

इधर तहसीलदार नितेश डागर ने बताया कि उन्हें उक्त अवैध निर्माण की सूचना मिली थी जिसके बाद वो मौके पहुंची हैं तथा उन्होंने अपनी मौजूदगी में उक्त निर्माण कार्य को ध्वस्त करा दिया है उन्होंने चेतावनी दी कि अगर दोबारा इस तरह की निर्माण कार्य काराया पाया जाता है उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर हिन्दूत्वादी नेता कमल मूनि, राधेश्याम यादव, अनिल मलकानी, आकाश माथुर, गौरव गुप्ता, मनीष अग्रवाल, विक्रम राणा, राजवीर सिंह सहित कई हिन्दूत्वादी नेता मौजूद रहे इसके साथ ही उपनिरीक्षक रजनी आर्य ,रजिस्टार कानूनगो मोहित बोरा, पटवारी मनोज रावत सहित पुलिस व प्रशासनिक कर्मचारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें -  मार्ग दुरुस्त करने की मांग को लेकर विधायक से मिला शिष्टमंडल

Advertisement