लाल कुआं के वरिष्ठ व्यापारी के बेटे का लंबी बीमारी से हुआ निधन,क्षेत्र में शोक की लहर

खबर शेयर करें -

अब तक की एक बड़ी और दुखद खबर लाल कुआं क्षेत्र से सामने आ रही है यहां पर वरिष्ठ व्यापारी हरीश जोशी के पुत्र दिनेश जोशी का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। जवान मौत से परिवार में कोहराम मच गया, वहीं क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी, तथा नगर के व्यापारिक प्रतिष्ठान भी बंद रहे।


यहां गांधी नगर वार्ड नंबर 2 निवासी वरिष्ठ व्यवसाई हरीश जोशी के युवा पुत्र दिनेश जोशी उम्र 44 वर्ष जिनकी वार्ड नंबर 6 में पेंट की दुकान है, का लीवर की बीमारी के चलते बीती रात निधन हो गया। जिनके निधन का समाचार सुनते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी, वही आज नगर के व्यापारिक प्रतिष्ठान भी बंद रहे।

यह भी पढ़ें -  डीएम नैनीताल के प्रयास से हल्द्वानी के नहरों की सफाई प्रारम्भ

तथा क्षेत्र में चल रहे श्री रामलीला मंचन को भी शोक स्वरूप रोक दिया गया। प्रातः शव यात्रा निकाली गई तथा रानी बाग स्थित चित्रशिला घाट में अंतिम संस्कार किया गया। मृतक दिनेश जोशी अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गये हैं, जिनकी दो पुत्रियां है, तथा पत्नी प्रवक्ता के पद पर सेवारत है।

दिनेश के निधन पर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट, क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन बिष्ट, पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल, पूर्व विधायक नवीन दुम्का, नगर पंचायत अध्यक्ष लाल चंद्र सिंह, पूर्व चेयरमैन कैलाश चंद्र पंत, रामबाबू मिश्रा, पवन कुमार चौहान, भुवन पांडे, जीवन काबडवाल, व्यापार मंडल अध्यक्ष दीवान सिंह बिष्ट, सभासद धन सिंह बिष्ट, हेमंत पांडे, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष सरदार हरबंस सिंह,

यह भी पढ़ें -  युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान और स्टेटस में लगाया अच्छा चलता हूं दुआओं में याद रखना सॉन्ग

पंजाबी महासभा के अध्यक्ष सरदार गुरदीप सिंह, पूरन सिंह रजवार, लक्ष्मण खाती, नारायण बिष्ट, आशीष भाटिया, राजकुमार सेतिया, कुंदन सिंह, अनूप भाटिया, नवीन तिवारी, कैलाश भट्ट, हरीश पंत और नंदू राणा सहित भारी संख्या में क्षेत्रवासियों ने शोक व्यक्त किया।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999