सीएम धामी पहुंचे अपने पुराने स्कूल बच्चों के बीच बन गए स्टूडेंट, ऐसे किया एग्जाम का डर छूमंतर

खबर शेयर करें -

मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार सीएम पुष्कर सिंह धामी अपने पुराने स्कूल राजकीय इंटर कॉलेज थारू पहुंचे। स्कूली बच्चों के बीच वह स्वयं स्टूडेंट बन गए। पुरानी यादों को साझा करते हुए मुख्यमंत्री भावुक भी हुए। हालांकि परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में उन्होंने छात्र-छात्राओं का हौसला भी बढ़ाया।

बुधवार को ऊधमसिंह नगर जिले के भ्रमण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने राजकीय इंटर कॉलेज थारू पहुंच कर पुरानी यादों को ताजा किया। धामी इस स्कूल के छात्र रहे हैं। कक्षा में जाकर बच्चों के बीच उन्होंने विद्यार्थी जीवन का अनुभव साझा किया।

यह भी पढ़ें -  बीजेपी ने घोषित किये देहरादून, कोटद्वार और रानीखेत महानगर कार्यकारिणी

बताया कि वे जमीन पर बैठकर पढ़ाई करते थे और लिखने के लिए तख्ती का उपयोग किया करते थे। उनके आगे बढ़ने में विद्यालय का बहुत बड़ा योगदान है। मुख्यमंत्री ने विद्यार्थियों के साथ परीक्षा पर चर्चा में कहा कि तनाव से दूर रहने के लिए ‘एक्जाम वाॅरियर’ परीक्षा पे चर्चा पुस्तक को अवश्य पढ़ना चाहिए।

यह भी पढ़ें -  मातली कैंप कार्यालय में सीएम ने निपटाई फाइलें, रेस्क्यू पर बनाए हुए हैं नजर

स्कूल से पहुंचे सीएम धामी से छात्र-छात्राओं ने परीक्षा को लेकर सवाल भी पूछे। छात्रा अष्टवी राज ने सीएम से सवाल पूछा कि जैसे परीक्षा की घड़ी नजदीक आती जा रही है, वैसे-वैसे घबराहट बढ़ती जा रही, किस प्रकार टाइम मैनेजमेंट करें कि सारे सब्जेक्ट कवर हो जाएं।

इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि परीक्षा से घबराने की जरूरत नहीं है, कठिन लगने वाले सब्जेक्ट को अधिक समय दीजिए, शिक्षकों, दोस्तों के साथ टॉपिक एवं विषय पर विस्तार से चर्चा कीजिए। छात्र मोहम्मद रेहान ने सवाल किया कि बारहवीं के बाद क्या विकल्प चुनना चाहिए।

यह भी पढ़ें -  बढ़ती महंगाई के विरोध में कांग्रेसियों ने सरकार का पुतला फूंका

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सभी विद्यार्थियों को यह जरूर सोचना चाहिए कि हमें किस क्षेत्र में आगे बढ़ना है, क्या करना है। अपनी रुचि के अनुसार करियर का विकल्प चुनना चाहिए।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999