उत्तराखंड का सुपरचोर अंकित गिरफ्तार, सिर्फ फॉर्च्यूनर कार चुराता था..बड़े-बड़े शौक पाले थे

खबर शेयर करें -


देहरादून की एसटीएफ पुलिस द्वारा हरियाणा के पानीपत से एक ऐसे एडवांस और हाईटेक चोर को गिरफ्तार किया है जो केवल फॉर्च्यूनर गाड़ी ही चुराता था। वह अपने साथियों के साथ मिलकर उत्तराखंड में फॉर्च्यूनर गाड़ियों की चोरी करता था। चोर को हाईटेक इसलिए बोला जा रहा है इस गाड़ी के लॉक तोड़ने के लिए उसने एक सॉफ्टवेयर भी चीन से आयात करवाया था जिसकी कीमत ढाई लाख रुपए बताई जा रही है और इसकी मदद से चोर अपनी गैंग के साथ आसानी से फॉर्च्यूनर गाड़ी के लॉक को तोड़ता था और उसके बाद राजस्थान के मेवात क्षेत्र में इसे बेच देता था। इस पूरे गैंग के लीडर का नाम अंकित बताया जा रहा है जिस को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अंकित और उसके साथी मिलकर फॉर्च्यूनर गाड़ियां चोरी करते थे और उसके बाद राजस्थान के मेवात क्षेत्र में इनको बेच देते थे। यह पूरा गैंग ऑनलाइन गाड़ियों को बेचता था।अंकित काफी शातिर अपराधी है जो कि लंबे समय से पुलिस की पहुंच से काफी दूर चल रहा था।

यह भी पढ़ें -  लालकुआं-तराई पूर्वी वन प्रभाग में वेखौफ़ वन तस्कर जंगलों की बेशकीमती लकड़ी को काटकर खुलेआम कर रहे तस्करी


अंकित ने पिछले साल ही अपने गैंग के साथ ही फॉर्च्यूनर गाड़ियों की चोरी करना शुरू किया। इस गैंग ने बीते साल हरिद्वार से एक फॉर्च्यूनर चोरी की। अंकित और उसका पूरा गिरोह मिलकर चाइना से मंगाए गए सॉफ्टवेयर के जरिए फॉर्च्यूनर गाड़ियों के लॉक को तोड़ते थे और उसको बेच देते थे। हरिद्वार में चोरी हुई गाड़ी का मामला भी दर्ज हुआ। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए गाड़ी को बरामद किया और चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। हालांकि इस दौरान भी अंकित पकड़ में नहीं आया और उत्तराखंड पुलिस ने उस पर 5000 का इनाम भी घोषित किया था। पुलिस ने उसको आखिरकार हरियाणा के पानीपत से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को जानकारी मिली कि अंकित पानीपत में ही कहीं छिपा हुआ है जिसके बाद पुलिस ने वहां दबिश दी और उसको गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक अंकित के ऊपर उत्तराखंड के साथ ही हरियाणा, पंजाब, यूपी और दिल्ली में भी कई मामले दर्ज हैं। पुलिस लगातार उसको पकड़ने के लिए दबिश दे रही थी लेकिन वह हर बार फरार हो जाता था। आखिरकार आरोपी अंकित पुलिस के कब्जे में आ ही गया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999