आज गौला खनन संघर्ष समिति के बैनर तले चल रहे मोटा हल्दु में धरने के तीसरे दिन ग्राम प्रधान शंकर जोशी, ग्राम प्रधान विपिन जोशी स्वराज हिंद फौज के संस्थापक केंद्रीय अध्यक्ष सुशील भट्ट ने अपना समर्थन दिया। बैठक में खनन सचिव, परिवहन सचिव और वन निगम विकास निगम के सचिव को पत्राचार भी किया गया और समस्याओं को भी अवगत कराया गया।
संगठन ने बहुत जल्दी एक बड़ा प्रदर्शन करने के लिए भी बैठक की ।बैठक में संयोजक रमेश चंद्र जोशी ,जीवन कबडवाल, भगवान धामी, सुरेश चंद जोशी, इंदर सिंह नयाल ,नफीस चौधरी, धर्मेंद्र मेहरा, मोहन तिवारी, कैप्टन इंदर सिंह, नंदन नैनवाल, नवीन अंडोला ,लक्ष्मी दत्त दुमका, लक्ष्मी दत्त पांडे, नवीन जोशी, अमित भट्ट ,बिरजेश कबडवाल, नरेश बिष्ट ,शेखर कंडवाल ,नवीन पाठक ,मुमताज गुर्जर ,सुनील नाथ ,मनोज बिष्ट ,हिमांशु दूंम्का, भुवन चंद कबडवाल सहित सैकड़ों वाहन स्वामी मौजूद थे।